68500 Super TET Update: सरकार ने प्रदेश के 68500 भर्ती पर दिया दिवाली का तोहफा, 30 तारीख तक करना होगा आवेदन

68500 Super TET Update: सरकार ने प्रदेश के 68500 भर्ती पर दिया दिवाली का तोहफा, 30 तारीख तक करना होगा आवेदन। यूपी में पिछली भर्तियों में नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों के लिए सरकार तथा आयोग द्वारा एक बड़ा अपडेट दिया गया है। जिसमें शिक्षकों के पदोन्नति को लेकर खबर दी गयी है।

आपको बता दें कि साल 2018 में यूपी में 68500 पदों पर प्राथमिक शिक्षक भर्ती निकाली गयी थी। इस भर्ती में नियुक्ति पाने वाले अभ्यर्थियों को नौकरी करते हुए कुल 5 साल बीत चुके हैं जिसके उपलक्ष में विभाग ने प्रमोशन का विचार बनाया था। हालाँकि इसके लिए इन शिक्षकों को पहले पदोन्नति के लिए शामिल नहीं किया गया था।

30 अक्टूबर से पहले ज्येष्ठ्ता सूची करें अपलोड (68500 Super TET Update)

साल 2018 से कार्यरत शिक्षकों को 7 सितम्बर 2018 में नियुक्ति पत्र दिया गया था। लेकिन विभाग द्वारा प्रमोशन की अंतिम तिथि 25 अगस्त तक होने के कारण इन्हे इस पदोन्नति से बाहर कर दिया गया था। किन्तु अब बदलाव होने के बाद यह कहा गया है कि 30 सितम्बर 2023 तक अपना 5 वर्षों शिक्षण कार्य करने वालों की पदोन्नति होगी। ऐसे में इस अपडेट के बाद से 68500 में नियुक्ति पाने वाले शिक्षक शिक्षिका भी पदोन्नति के भागीदार होंगे।

सरकार तथा विभाग द्वारा दिवाली से पहले पदोन्नति करना इन शिक्षकों के लिए दिवाली का तोहफा है। आपको बता दें बेसिक शिक्षा अधिकारीयों द्वारा पोर्टल पर निस्तारण के लिए सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को ज्येष्टता सूची अपलोड करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर रखी गयी है। इसके लिए बीएसए को त्रुटिरहित वरिष्ठतासूची अपलोड करने का प्रमाण पत्र भी देना होगा

PET Exam Cancel 2023: प्रारम्भिक पात्रता परीक्षा पीईटी में हुई ताबड़तोड़ नक़ल, पेट परीक्षा रद्द करने का आदेश जारी

शिक्षकों का 3 हज़ार हर महीना हो रहा नुकसान

यूपी में सहायक अध्यापको के प्रमोशन को लेकर प्रदेश में पिछले 6 महीनों से चर्चाएं बहुत तेज हैं। आपको बता दें कि प्रदेश के करीब 1 लाख से अधिक कार्यरत अध्यापकों का कहना है कि प्रमोशन में रुकावट के चलते प्रतिमाह उनका लगभग 3000 रुपयों का नुकसान हो रहा है। अतः जल्द से जल्द प्रमोशन की प्रक्रिया संपन्न कराई जानी चाहिए।

1 thought on “68500 Super TET Update: सरकार ने प्रदेश के 68500 भर्ती पर दिया दिवाली का तोहफा, 30 तारीख तक करना होगा आवेदन”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

x