AFG vs PAK World Cup Match 2023: “अब पाकिस्तान की खैर नहीं…” पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले धोनी से मिले राशिद खान। क्रिकेट का त्यौहार जोकि 50 ओवरों का विश्व कप होता है। इस बार साल 2023 में इसकी मेजबानी भारत कर रहा है। वैसे तो देखा जाये तो यह विश्व कप जब से शुरू हुआ कुछ फीका फीका सा लग रहा। हालाँकि अपनी भारतीय टीम ने अभी तक 4 मुकाबले खेले हैं और चरों में विरोधी टीम पर एकतरफा जीत हासिल की है।
लेकिन विश्व कप में अभी तक ऐसा कोई मैच नहीं हुआ जोकि लास्ट ओवर तक जा सके। किन्तु दर्शकों की यह ख्वाहिश अब बहुत जल्द पूरी होने वाली है। क्योंकि 23 अक्टूबर को चेन्नई में अफ़ग़ानिस्तान बनाम पाकिस्तान विश्व कप मुकाबला खेला जायेगा। और जैसा कि हमने पिछले इनके मुकाबलों में देखा है कि इन दोनों टीमों के बीच काँटे की टक्कर होती है। पिछले कुछ मिक़बले इनके अन्तिम ओवर की अंतिम बॉल तक जा चुके हैं।
चेन्नई में धोनी से मिले राशिद खान (AFG vs PAK World Cup Match)
AFG vs PAK World Cup Match जोकि 23 अक्टूबर 2023 खेला जायेगा। आपको बता दें यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक क्रिकेट मैदान में खेला जायेगा। आपको तो पता होगा यह आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स का होम ग्राउंड है। और मैच के दो दिन पहले ही अफगानी खिलाड़ी राशिद खान की मुलाकात धोनी से हुई है।
अतः धोनी से मिलने के बाद यह कहा जा रहा है कि अब तो पाकिस्तान की हार पक्की हो चुकी है। क्योंकि धोनी ने राशिद खान को इस चेन्नई के मैदान पर मैच कैसे जीते जाते हैं इसकी ट्रेनिंग दे दी होगी। अब देखना यह होगा कि अफगानी टीम मैदान पर कैसा प्रदर्शन करती है। हालाँकि दोनों टीमें अपना पिछले मैच हार कर ही आ रही हैं।
पाकिस्तान के लिए अफ़ग़ानिस्तान की तिकड़ी मचाएगी धमाल
दोनों टीमें भले ही अपना पिछले मैच हार कर आ रही हों किन्तु दोनों टीमों की गेंदबाजी बहुत शानदार है। जहाँ पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने पिछले मैच में 5 विकेट चटकाए थे तो वहीं अफ़ग़ानिस्तान की तिकड़ी राशिद खान, मोहम्मद नबी व मुजीब उर रहमान ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से मैच को जितवाया था। इंग्लैंड से जीतने के बाद अफगानी टीम का मनोबल बहुत ऊपर है। हालाँकि अफ़ग़ानिस्तान पिछले मैच हार चुकी है।
नूर अहमद खेल सकते हैं विश्व कप का पहला मैच
वैसे देखा जाये तो अफ़ग़ानिस्तान की स्पिन गेंदबाजी बहुत मजबूत है ऐसे में टीम मैनेजमेंट कोई भी छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी। लेकिन मैच चेन्नई के मैदान में है जहाँ स्पिन गेंदबाजों का दबदबा रहता है ऐसे में यह भी देखने को मिल सकता है कि अफ़ग़ानिस्तान अपने एक और स्पिनर नूर अहमद को भी मौका दे दे।
अब देखना यह होगा कि नूर अहमद की टीम में जगह किसके स्थान पर बनती ही। इस बारे में आपको क्या लगता है कि टीम को कोई चेंज करना चाहिए अथवा उसी प्लेइंग 11 के साथ खेलना चाहिए। वहीँ पाकिस्तान की बात करें तो उसामा मीर की जगह शादाब खान को मौका मिल सकता है। अब देखते हैं कि दोनों टीमों की प्लेइंग 11 क्या होगी।