BEd ITEP Course In Hindi: शिक्षक बनने के लिए अब बीएड की जगह करना होगा ITEP कोर्स, NCTE द्वारा अगले सत्र से होगा लागू

BEd ITEP Course In Hindi: शिक्षक बनने के लिए अब बीएड की जगह करना होगा ITEP कोर्स, NCTE द्वारा अगले सत्र से होगा लागू। जैसा कि अब तक सब पता हो गया होगा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार बीएड डिग्रीधारी प्राथमिक के लिए योग्य नहीं रह गए हैं। जिसका तोड़ निकालने के लिए NCTE लगा हुआ था।

आपको बता दें कि New Education Policy 2020 के तहत BEd की जगह चार वर्षीय ITEP Course बनाया गया है। ITEP का Full Form है Integrated Teacher Education Policy. साल 2030 तक इसे पूर्णरूप से समस्त कॉलेजों में लागू कर दिया जायेगा। अभी फ़िलहाल नए सत्र के लिए मात्र 41 कॉलेजों में लागू करा गया है।

ITEP कोर्स क्या है (What is ITEP Course In Hindi)

बाल वाटिका से 12th तक के शिक्षकों के लिए जो योग्यता तय की गयी है उसमे 2030 से ITEP को शामिल कर दिया जायेगा। फ़िलहाल अभी मात्र 41 विश्वविद्यालयों में ही इसे लागू किया गया है। जोकि पायलट प्रोजेक्ट के अकॉर्डिंग होगा। आपको बताते चलें कि साल 2030 के बाद ITEP Course के जरिये शिक्षकों भर्तियों को पूरा किया जाना सम्भावित है।

अतः इसे 2030 तक चार वर्षीय बीएड या चार-वर्षीय आईटीईपी डिग्री को अन‍िवार्य करने की तैयारी है। आगामी शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए 41 यूनिवर्सिटी को पायलट प्रोजेक्ट में itep के लिए प्रोग्राम शुरू किये जा रहे हैं जिसके लिए बहुत जल्द NTA द्वारा ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल शुरू किया जायेगा।

ग्रेजुएशन ऑनर्स की तरह होगा ITEP Course

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ITEP को ग्रेजुएशन ऑनर्स की ही तर्ज पर प्रबंधित किया जायेगा। जैसे Graduation Hons… करने के लिए 4 साल लगते वैसे ही अब BEd के नए प्रारूप Itep के लिए 4 साल देने होंगे। ITEP के अंतगर्त BA- BEd, BSc- BEd और BCom- BEd कोर्स चलेंगे। आपकी जानकरी के लिए बता दें इसे NEP 2020 के तहत बनाया गया है।

Latest Education News: राज्य के 19 लाख छात्रों के लिए आयी बुरी खबर, उच्च शिक्षा निदेशक ने पत्र लिखकर दी चेतावनी

यह कोर्स करने से छात्र का एक साल बच जायेगा और वह पहले ही शिक्षक बनने की तरफ अग्रसर हो सकता है। क्योंकि ग्रेजुएशन करने के लिए 3 साल तथा बीएड के लिए 2 साल लगते हैं। जबकि ITEP Course 4 वर्षीय होगा अतः 1 साल बचाया जा सकेगा। हालाँकि इसका यह बिलकुल मतलब नहीं है कि BEd को समाप्त कर दिया जायेगा। नहीं BEd के Option के तौर पर ITEP होगा।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

x