BEd Latest News: 11 अगस्त 2023, यह तारीख बीएड डिग्री धारकों के लिए किसी अभिशाप से कम नहीं साबित हो रही। क्योंकि पहले राजस्थान ने बीएड को प्राथमिक शिक्षक बनने से मना किया। तो NCTE ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। परंतु सुप्रीम कोर्ट ने भी राजस्थान हाई कोर्ट के फैसले को सही माना और बीएड को प्राथमिक शिक्षक भर्ती से बाहर का रास्ता दिखाया।
मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती से भी बीएड हुआ बाहर
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से कई राज्यों से खबरें आ चुकी हैं जिसमे बीएड वालों को बाहर करने का आदेश दे दिया गया है। अब इस श्रेणी में एक और राज्य मध्य प्रदेश भी शामिल हो गया है। गौरतलब है की सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अनसुना करके कोई भी विभाग समस्याओं को मोल नही लेना चाहेगा।
आपको बता दें की मध्य प्रदेश में 13000 से अधिक पदों पर केन्द्रीय विद्यालय संगठन केवीएस द्वारा भर्ती का नोटिफिकेशन निकाला गया था। जिसमें साफ शब्दों में लिखा गया था कि बीएड की नियुक्ति प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट के अंतिम फैसले पर निर्भर होगी।
अतः अब जब सुप्रीम कोर्ट ने अपना निर्णय सुना दिया है तो एमपी तथा केवीएस द्वारा भी सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को प्राथमिकता देते हुए बीएड को इस भर्ती से बाहर करना पड़ा।
अन्य राज्यों में क्या होगा इसका असर
11 अगस्त जिस दिन माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने बीटीसी के पक्ष में निर्णय सुनाया था उसी दिन क्लियर को गया था कि अब हर जगह से बीएड को प्राइमरी लेवल के टीचर एग्जाम में शामिल नहीं किया जाएगा।
हालांकि अगर कोई राज्य की सरकार या विभाग चाहे तो बीएड को शामिल कर सकता है। परंतु देश के सबसे बड़े न्यायालय के फैसले को न मानना सर्वोच्च न्यायालय की अवहेलना होगी, जिसके लिए भविष्य में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
कुछ राज्यों ने तो साफ कर दिया कि वे बीएड को प्राथमिक से बाहर कर दिए हैं। लेकिन आपको बताते चलें कि जिन्होंने अभी तक कोई सूचना नहीं दी है वे बहुत जल्द इसपर अपडेट जारी कर सकते हैं।
जिसमे सबसे अहम बिहार में होने वाली शिक्षक भर्ती है। जिसकी परीक्षाएं 24 अगस्त से प्रारंभ हो रही हैं। अभी तक बिहार सेवा चयन आयोग की तरफ से कोई भी आधिकारिक नोटिस नहीं जारी हुआ है।