BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार में होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए बिहार लोक सेवा आयोग ने कड़े नियमों की सूची जारी की है। जिसमें परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों तथा लोगों के लिए सख्त नियम बनाए हैं।
आपको बताते चलें कि बिहार में लगभग 1.7 लाख शिक्षक पदों पर भर्ती जारी की गई थी जिसने टीजीटी पीजीटी तथा प्राथमिक सहायक अध्यापक के लिए करीब 80 हजार भर्ती थी। अब इस भर्तियों की परीक्षाएं जैसे जैसे नजदीक आ रही हैं वैसे ही BPSC इस बड़ी भर्ती के लिए तैयारियों में जुट गया है।
बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में बायोमेट्रिक से लगेगी हाजिरी
बिहार लोक सेवा आयोग ने यह निर्देश दिया है कि इस बार परीक्षा में शामिल होने वालों की हाजिरी बायोमेट्रिक सुविधा के अनुसार होगी। ताकि होने वाली गड़बड़ी से बचा जा सके। बिहार लोक सेवा आयोग इस बार कोई भी रिस्क लेने को तैयार नहीं है।
इसे भी पढ़ें- सुपर टेट शिक्षक भर्ती का रास्ता साफ, कब तक आयेगी शिक्षक भर्ती मंत्री ने दिया जवाब।
आयोग ने परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए कई कड़े नियम बनाए हैं। जिसमे एक बायोमेट्रिक हाजिरी भी है। साथ ही बोर्ड ने कहा है कि यदि परीक्षा में कोई नकल करता अथवा नियमों को तोड़ता हुआ पाया जाता है तो उसे जेल तथा 5 वर्षों के लिए बिहार की किसी भी परीक्षा से वंचित किया जाएगा।
बिहार लोक सेवा आयोग ने की खास व्यवस्था (Bihar Shikshak Bharti 2023)
BPSC ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए केंद्रों के चयन की जिम्मेदारी डीएम को प्रदान की है। शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर जैमर की व्यवस्था की जाएगी। आयोग का कहना है कि 24 अगस्त से शुरू हो रही परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होगी। इसलिए उचित व्यवस्था का प्रबंध किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें- खुशखबरी! यह बैंक दे रहा 30 हजार प्रतिमाह कमाने वाली जॉब, देखें क्या है योग्यता।
24 अगस्त को होने वाली परीक्षा में लगभग 8 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है जिसे देखते हुए यह नियम अपनाए जा रहे हैं। यह परीक्षा 27 अगस्त तक चलेगी तथा इन्हें दो पालियों में संन्न कराया जायेगा।
आयोग जल्द जारी करेगा परीक्षा शेड्यूल
Bihar Shikshak Bharti 2023. बिहार लोक सेवा आयोग के अधीनस्थ होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा के समय सारिणी का अभ्यर्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अतः उन्हें बताते चलें कि आयोग बहुत जल्द ही परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी जारी करेगा। जैसे ही परीक्षा की तैयारियां पूरी हो जाती हैं परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।