Bihar Teacher Recruitment News 2023: बिहार में बहुत जल्द शुरू होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा के संबंध में अहम जानकारी सामने आई है। चेयरमैन अतुल प्रसाद द्वारा दो ट्वीट किया गया जिसके बाद से परीक्षार्थियों में कन्फ्यूजन हो गया है कि बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 से बीएड बाहर होगा या परीक्षा स्थगित कराई जाएगी।
पूर्व निर्धारित समय पर होगी बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा
अतुल प्रसाद के ट्वीट से खलबली मचने का कारण साफ है। कुछ दिन पहले ही 11 अगस्त 2023 को माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने बीएड बनाम बीटीसी के फैसले पर अपना फैसला सुनाते हुए बीएड को प्राथमिक शिक्षक भर्ती से बाहर कर दिया।
जिसके बाद से ही देश में जहां भी बीएड डिग्री धारक हैं उनके लिए बुरी खबर ही आ रही थी। लेकिन सबसे बड़ी बात थी कि जो शिक्षक भर्ती बिहार में होनी है उसपर कोई भी आधिकारिक टिप्पणी नहीं को जा रही थी।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट फैसले के बाद से बिहार शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले बीएड ही नही बल्कि सभी परीक्षार्थी बिहार लोक सेवा आयोग के निर्णय का इंतजार कर रहे थे। अब अतुल प्रसाद के ट्वीट ने सब कुछ साफ कर दिया है।
चेयरमैन अतुल प्रसाद ने ट्वीट के जरिए दी जानकारी
परीक्षार्थियों में इंतजार की सीमा को देखते हुए अतुल प्रसाद की तरफ से दो ट्वीट लिए जाते हैं जिसमें कहा जाता है कि परीक्षा को अपने समय से कराया जाना निहित है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट का फैसला सर्वोपरि है।
हालांकि उन्होंने यह साफ नहीं किया कि बीएड को बाहर किया जाएगा या नहीं। परंतु ट्वीट की शैली बताती है कि बीएड को बाहर किया जाएगा। अतुल प्रसाद द्वारा किए ट्वीट को आप देख सकते हैं।