BPSC Shikshak Bharti BEd: बीएड अभ्यर्थियों को बिहार प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए करने होंगे यह काम, आयोग ने नोटिस जारी किया। बिहार शिक्षक भर्ती में शामिल होने के लिए बीएड अभ्यर्थियों के लिए बिहार लोक सेवा आयोग ने एक जरूरी अपडेट सबके सामने रखा है। जिसके बाद बीएड अभ्यर्थियों का भी बिहार में शिक्षक बनने का सपना पूरा हो सकता है।
आपको बता दें की आयोग ने जो नोटिस जारी किया है उसमे साफ़ कहा जा रहा है की बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हुए बीएड के अभ्यर्थी जिनके पास बीटीसी की भी डिग्री है वे बीएड के स्थान पर बीटीसी की डिग्री अपलोड करके इस भर्ती में भाग ले सकते हैं। नोटिस आगे अपलोड किया गया है।
बिहार शिक्षक भर्ती में बीएड डिग्री धारकों के लिए जरूरी सूचना
जैसा की आपको पता है सुप्रीम कोर्ट ने बीएड को प्राथमिक से बाहर कर दिया है। इसके बाद हर जगह से प्राथमिक शिक्षक भर्ती से बीएड को बाहर किया जा रहा है और वही काम अब बिहार में भी हो गया है। बिहार लोक सेवा आयोग ने बीएड अभ्यर्थियों के लिए नोटिस जारी करते हुए एक अपडेट दिया है।
आयोग ने कहा है कि जिन अभ्यर्थियों ने BPSC आवेदन करते समय बीएड की डिग्री अपलोड की थी और उनके पास यदि बीटीसी की भी डिग्री हैं तो वे बीएड की जगह बीटीसी डिग्री अपलोड करके सुधार कर सकते हैं। इसके लिए आयोग ने 09 सितम्बर से 11 सितम्बर तक का समय दिया है।
यह प्रक्रिया सभी को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संपन्न करनी होगी। जहाँ से आवेदन प्रक्रिया संपन्न की गयी थी। यह सूचना बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा जारी की गयी है जोकि समस्त बीएड तथा बीटीसी वालों के लिए बहुत आवश्यक है।