BPSC Teacher Admit Card 2023: बिहार शिक्षक भर्ती 2023 के लिए बिहार लोक सेवा आयोग ने समस्त व्यवस्थाएं कर ली हैं। लेकिन परीक्षा से पहले आज एक अपडेट आया है जिसमे एडमिट कार्ड को लेकर बड़ा अपडेट दिया गया है। आपको बता दें कि आयोग ने 10 अगस्त से ही E Admit Card डाउनलोड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। लेकिन अब एडमिट कार्ड पर पुनः एक नोटिस जारी किया गया है।
कल से डाउनलोड होगा पूर्ण विवरण एडमिट कार्ड (BPSC Teacher Admit Card 2023)
बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन करने वाली संस्था BPSC बिहार लोक सेवा आयोग ने एक नोटिस जारी करते हुए बताया कि 24 अगस्त से 26 अगस्त तक आयोजित होने वाली बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए सभी अभ्यार्थी अपने परीक्षा केंद्र की सम्पूर्ण जानकारी दिनांक 21 अगस्त 2023 से देख पाएंगे। 21 तारीख को सभी अभ्यर्थियों के डैशबोर्ड में परीक्षा केंद्र का पूर्ण विवरण दिखने लगेगा।
आयोग ने ई एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिया है जिसमे परीक्षा केंद्र कोड तथा परीक्षा केंद्र के जिले की जानकारी दी गई है। लेकिन कल से विद्यार्थी अपना पूर्ण विवरण देख सकेंगे। आयोग ने इसके साथ और भी सूचना दी जोकि परीक्षा में नियमों के ऊपर हैं।
दो दो एडमिट कार्ड के साथ ही परीक्षा केंद्र में मिलेगा प्रवेश
आयोग ने बताया कि सभी विद्यार्थी अपने प्रति पाली एडमिट कार्ड के साथ साथ एक फोटो कॉपी भी लेकर आएं। और समय रहते परीक्षक के सामने हस्ताक्षर करते हुए पुष्टि दर्ज कराए।
आपको बताते चलें कि बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में सभी को दो पालियों में परीक्षा देनी है। जिसके लिए एडमिट कार्ड की पूर्ण जानकारी 21 अगस्त से उपलब्ध हो जाएगी।
केंद्र पर एक घंटा पहले पहुंचना अनिवार्य
BPSC द्वारा जारी शॉर्ट नोटिस में बताया गया कि प्रत्येक परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले तक पहुंच जाना है। क्योंकि प्रवेश द्वार 1 घंटा पहले बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद आने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी हाल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अतः समय को ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थी केंद्र पर पहुंचें।