CBSE Training Portal in Hindi : सीबीएसई ने शिक्षकों के लिए शुरू की घर बैठे पढ़ाने की सुविधा, देखें सीबीएसई प्रशिक्षण पोर्टल की पूरी डिटेल

CBSE Training Portal in Hindi : सीबीएसई ने शिक्षकों के लिए शुरू की घर बैठे पढ़ाने की सुविधा, देखें सीबीएसई प्रशिक्षण पोर्टल की पूरी डिटेल। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा देश में एक नयी तकनीक या तरीके  हो चुकी है। सीबीएसई प्रशिक्षण पोर्टल नामक प्रोग्राम जोकि CBSE द्वारा शुरू किया। इसमें दूर दराज तथा नजदीक के भी शिक्षकों  घर से ही प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी।

CBSE Training Portal in Hindi क्या है समझने से पहले हम जान लेते हैं कि इसका शिक्षकों के लिए क्या महत्त्व है और यदि कोई शिक्षक इसे नहीं अपनाता तो उसके लिए क्या दंड विधान है। तो आपको बता दें कि CBSE Training Portal एक ऐसा प्रोग्राम है जिसकी मदद से शिक्षकों को प्रशिक्षण लेने के लिए कहीं आने जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

सीबीएसई प्रशिक्षण पोर्टल का विवरण

CBSE Training Portal लॉन्च करने के पीछे का मकसद यही है कि शिक्षकों बिना किसी असुविधा के घर बैठे पढ़ाने के अच्छे तरीके सिखाये जाएँ ताकि उनसे शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों का भविष्य उज्जवल हो सके। इस प्रशिक्षण के लिए तैयार किये गए पोर्टल को CBSE Teacher Training Portal कहते हैं।

केंद्र शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षकों के लिए इस प्रोग्राम में भाग लेना जरूरी है। हर शिक्षक को इसमें भाग लेना चाहिए ताकि वे  तौर तरीकों में सुधार कर सके। यह प्रोग्राम बिलकुल ही मुफ है इसके लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जायेगा। बस आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर CBSE Training Portal के लिए रजिस्ट्रेशन करना है।

CBSE Training Portal in Hindi के Certificate की जानकारी

यदि आप इस परपग्राम में भाग लेते हैं तो ट्रेनिंग पूरा होने पर आपको प्रशिक्षण प्राप्त होने का एक प्रमाणपत्र दिया जायेगा। जोकि बिलकुल फ्री होगा। जोकि भविष्य में टीचिंग करियर में फायदा दे सकता है। जैसा कि आपको पता होगा की नयी शिक्षा निति में शिक्षकों के पढ़ाने का समय 50 घण्टे का है। तो इसी तरह से सीबीएसई प्रशिक्षण पोर्टल पर आपको 25 घण्टे की ट्रेनिंग तथा 25 घंटे अन्य के द्वारा की जाएगी।

सीबीएसई प्रशिक्षण पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें

CBSE Training Portal in Hindi
CBSE Training Portal in Hindi

यदि आप इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं। तो सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। वहां बताये गए नियम व शर्तों को ध्यानपूर्वक समझना होगा। इसके बाद आप इसके लिए अप्लाई करें। जब आप इस प्रोग्राम में खुद को पंजीकृत कर लेंगे को आपको इन्विटेशन लिंक मेल किया जायेगा जिसके माध्यम से आप इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में ज्वाइन कर पाएंगे।

हमसे जुड़ने के लिए हमारे सोशल हैंडल को फॉलो करें
टेलीग्रामJoin Us
इंस्टाग्रामFollow Us
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

x