CTET December 2023 Notice: सीटेट दिसम्बर के लिए जारी हुआ आधिकारिक नोटिस, बीएड अभ्यर्थियों के लिए होंगी खास योजना

CTET December 2023 Notice: केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के दूसरे चरण के परीक्षा के लिए आवेदन में हो रही देरी के चलते बहुत से छात्र परेशान हैं। चूँकि पिछले आवेदन के बाद परीक्षाएँ तथा परिणाम घोषित किये जा चुके हैं। ऐसे में CTET December 2023 Notification में क्यों देरी हो रही इसको लेकर कुछ अच्छी खबर सुनने को मिल रही है।

लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि यदि आपने सीटेट की अगस्त की परीक्षा पास कर ली है तो अच्छी बात है लेकिन आपको एक बात का अवश्य ही ध्यान रखना है कि आगामी शिक्षक भारतीय जोकि नयी राष्ट्रीय शिक्षा निति के आधार पर आएंगी। ऐसे में यह भी हो सकता है कि सीटेट के भी अंक को गुणाँक में जोड़ा जाये। अतः आपको अपने नंबर बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए।

CTET December 2023 Notice को लेकर लेटेस्ट अपडेट

देश के सभी राज्यों में होने वाली प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए राज्यों का अपना शिक्षक पात्रता परीक्षा होती है। किन्तु अन्य राज्य के अभ्यर्थियों को सीटेट के रूप में एक विकल्प मिल जाता है कि वे इस परीक्षा को पास करके अन्य राज्यों की शिक्षक भर्ती में शामिल हो सकते हैं। यही कारण है की प्रतिवर्ष सीटेट परीक्षा में अभ्यर्थियों की सँख्या अधिक होती है।

अब जब केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 दिसम्बर के लिए आवेदन में देरी हो रही है तो छात्र परेशान हैं। क्योंकि उनको डर है कि इस मध्य यदि किसी राज्य में शिक्षक भर्ती आ जाती है तो वे उसके लिए योग्य नहीं हो पाएंगे। लेकिन आपको बताते चले कि उम्मीद है अब सीटेट के लिए उम्मीदवारों को ज्यादा इंतजार करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

क्योंकि बोर्ड द्वारा यह सूचना मिल रही है कि 20 अगस्त 2023 सीटेट परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद से बोर्ड दिसम्बर में होने वाली परीक्षा की तैयारियों में ही लगा है। खबर यह भी है कि सीबीएसई बोर्ड ने सारी तैयारियां कर ली हैं। हालाँकि CTET December 2023 Notice आधिकारिक तौर पर कब जारी होगा इसके लिए कुछ समय का इंतजार और करना पड़ेगा।

बीएड अभ्यर्थी करें सीटेट के लिए आवेदन

आपको पता होगा 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने बीएड अभ्यर्थियों को प्राथमिक से अयोग्य मानकर बाहर कर दिया था। जिसके बाद से बीएड वालों का धरना प्रदर्शन प्रतिदिन देखने को मिल रहा है। इसका क्या असर होगा यह तो नहीं कहा जा सकता किन्तु बीएड अभ्यर्थी आगामी सीटेट एग्जाम के लिए पेपर 2 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सीटेट पेपर 1 की तो जबतक कोई ऑफिसियल नोटिस नहीं आता है तब तक पुराने नियमों को मानते हुए प्राथमिक के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। किन्तु बहुत लोगों का मानना है कि सीटेट प्राथमिक लेवल के लिए बीएड अभ्यर्थियों को आवेदन नहीं करना चाहिए। इस बिन्दु पर आपका क्या विचार है? हमें कमेंट करके जरूर बताइये।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

x