CTET UPTET Super TET Time Waste: सीटेट सुपरटेट का मतलब है 7 साल बर्बाद करने वाला कोर्स। केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा तथा सुपर टेट प्राथमिक शिक्षक भर्ती समेत अन्य कई ऐसी भर्तियां हैं जिसके लिए अभ्यर्थी वर्षों से खुद को तपा रहे हैं। किंतु उनके लिए कोई भी विभाग अथवा अधिकारी उचित कदम नहीं उठा रहे हैं।
CTET UPTET Super TET Time Waste
शिक्षक भर्ती की बात करें तो उत्तर प्रदेश में यह प्राथमिक शिक्षक भर्ती तो सपने से भी बदतर हो चुकी है। पिछले 7 साल बीत चुके हैं और इन सालों में उम्मीदवारों ने दिन रात तैयारी करते हुए निकाल दिया। और सपने शौक सब एक भर्ती पर निर्भर करने वाले हम जैसों में सालों लगा दिए किंतु किसी के काम पर जूं तक नहीं चला।
अब तो यही लगता है कि इन भर्तियां में सालों का समय देना मतलब अपनी लाइफ के कीमती वक्त बेकार करना है। क्योंकि सरकार कोई भी हो उन्हें वोट चाहिए और विभाग को बहाने मिले हुए हैं कि ऊपर से आदेश नहीं है। और मंत्री साहब के लिए अनुपात बराबर है। यदि अब कुछ सही है तो इतने वर्षों से शिक्षक भर्ती के कोर्सेज क्यों जारी हैं। क्यों हम लोग सालों लगाकर पैसा बर्बाद करते हैं। इसका कोई जवाब किसी के पास नहीं है।
भर्ती के लिए धरने का प्रचलन कब तक
एक बार फिर शिक्षक भर्ती के लिए धरना जारी है। इस धरने को सफल बनाने के लिए अभ्यर्थियों एक बार फिर से उम्मीद बांधी है। इसका लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ भर्ती है। और जब तक भर्ती नहीं मिलती तब तक इसे बंद नहीं किया जाएगा। यह अनवरत धरना जारी रहेगा। आखिर अभ्यर्थी कब तक बर्बाद करता रहेगा अपने सपने शौक।😥