Ecodryft 350 Electric Bike: Bajaj Platina की नानी याद दिलाने मार्केट में आ गयी धमाकेदार EV Pure की बाइक, एक चार्ज में 170 किलोमीटर जाती है

Ecodryft 350 Electric Bike: Bajaj Platina की नानी याद दिलाने मार्केट में आ गयी धमाकेदार EV Pure की बाइक, एक चार्ज में 170 किलोमीटर जाती है। प्योर इकोड्रिफ्ट 350 बिजली से चलने वाली मोटरबाइक है जिसे प्योर ईवी ने काफी सारे नए संस्करण के साथ पेश किया है। काफी सारे बदलाव लाए गए है इसे बाकी बाईकों से बेहतर बनाने के लिए। आइए जाने इसके कुछ नए और बेहतर फीचर्स के बारे में।

Ecodryft 350 Electric Bike बाइक की कीमत

शोरूम में तो इस इकोड्रिफ्ट 350 बाइक की कीमत एक लाख तीस हजार रुपए निश्चित की गई है। और देखा जाए तो यह इसी कीमत में कई बाईकों को टक्कर देने वाली है। इस इकोड्राफ्ट 350 बाइक को ईएमआई पर भी लेने की सुविधा दी गई है। प्योर इवी ने इस मोटोसाइकिल को 4000 प्रति माह के ईएमआई पर लेने की सुविधा दी है। यह कम बजट वालों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा, जो तुरंत सारा पैसा न दे सके वह इसे ईएमआई पर यानी की हर माह कुछ पैसे देकर अपने नाम करवा सकता है।

Ecodryft 350 Specifications

Top Speed75 KMPH
Mileage105 KM – 170 KM
Portable Battery3.5 KWH
Load Bearing Capacity150 KG
Gradeability12 Degree
Ex- Showroom Price1,29,999 INR

यह बाइक करती है अतिरिक्त सेविंग्स

यह इलेक्ट्रिक मोटरबाइक पूरे देश में किसी भी डीलरशिप के पास आसानी से उपलब्ध है। जो भी इस बाइक को लेने की इच्छा रखते है उन्हे अब इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा, किसी भी डीलरशिप के पास आसानी से जाकर ले सकते है। यह इलेक्ट्रिक मोटरबाइक किसी भी अन्य पेट्रोल से चलने वाली बाईकों खासकर 110सीसी बाइक की तुलना में सात हजार रुपए की अतिरिक्त सेविंग्स भी करती है। नए इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों में यह मोटरबाइक हर किसी को बहुत ज्यादा पसंद आने वाला है।

EV बाईकों को देगी चुनौती

इकोdrift 350 मोटरसाइकिल हीरो स्पलेंडर और होंडा शाइन जैसे कम्यूटर मोटरसाइकिलों और हॉप ऑक्सो जैसी बिजली से चलने वाली बाईकों को कड़ी टक्कर दे सकती है। यह और भी कई तरह के अच्छी से भी अच्छी बाईकों को पीछे करने में लगी हुई है। ईवी प्योर के बारे में मिले सर्वे के हिसाब से अन्य EV बाइक के मुकाबले इसमें ज्यादा रूचि देखने को मिल रही है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

x