IND vs PAK World Cup 2023: “जब पता है वह पुल शॉट अच्छा खेलता है तो ….” भारत से हार के बाद तिलमिलाए पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा। 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेले गए भारत बनाम पाकिस्तान के बीच विश्व कप का मुकाबला हुआ जिसमें भारत ने पाकिस्तान पर एकतरफा जीत हासिल की।
आपको पता होगा कि यह भारत और पाकिस्तान के बीच ODI वर्ल्ड कप का 8वाँ मुकाबला था। इससपे पहले हुए 7 मुकाबलों में सभी में भारत ने पाकिस्तान पर विजय प्राप्त की थी। और अब 8वाँ मैच भी भारत ने 7 विकेट से बड़ी ही आसानी के साथ जीत लिया। लेकिन हमेशा की तरह इस बार भी पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी इस हार से तिलमिलाए हुए हैं।
रोहित शर्मा ने जड़े 6 आसमानी छक्के (IND vs PAK World Cup 2023)
IND vs PAK World Cup 2023. पाकिस्तानी गेंदबाजों को हमेशा की तरह इस बार भी रोहित शर्मा ने आडें हाथों लिया और अकेले ही 6 छक्के जड़ दिए। आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने हारिश रउफ को 3 छक्के लगाए। आपको याद होगा 2022 के विश्व कप में विराट कोहली ने हारिस रउफ को दो जबरदस्त छक्के लगाकर मैच अपने नाम किया था।
इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और पाकिस्तानी बैटिंग भारतीय गेंदबाजी के सामने मात्र 191 रनों पर ढेर हो गयी। जिसके बाद रोहित शर्मा तथा श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी ने भारत को 30.3 ओवर में मैच जितवा दिया। इसी के साथ भारत Point Table में Top पर पहुँच गया है।
पाकिस्तान पूर्व खिलाड़ी ने पाकिस्तानी गेंदबाजों पर कसा तंज
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज सलमान बट ने पाकिस्तान की गेंदबाजी पर बात करते हुए कहा कि गेंदबाजों ने बिना किसी प्लानिंग के साथ बोलिंग की जैसे बल्लेबाजों ने बैटिंग की थी। सलमान बट ने कहा कि जब आपको पता है रोहित शर्मा पुल शॉट अच्छा खेलता है तो आपको वैसी गेंद नहीं करनी चाहिए थी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सलमान बट मैच फिक्सिंग के चलते टीम से बाहर हो गए थे। पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर, सलाम बट तथा मोहम्मद आसिफ तीनों ने एक साथ एक मैच में फिक्सिंग की थी जिसके चलते इनका करियर ख़त्म हो गया। खैर आप बताइये रोहित शर्मा के 6 छक्कों में आपका सबसे पसंदीदा छक्का कौन सा था।