UP Shikshak Bharti News: यूपी में शिक्षक भर्ती तथा अन्य भर्तियों के लिए गठित हुआ सेवा चयन आयोग। जैसा कि आपको पता होगा कि यूपी में शिक्षक भर्ती की तलाश में लाखों युवा बैठे हुए हैं। आये दिन यहाँ अभ्यर्थियों द्वारा शिक्षक भर्ती की मांग की जाती है। इसी सम्बन्ध में यह भी खबर आयी है कि उत्तर प्रदेश की भर्तियों के लिए योगी सरकार द्वारा नयी सेवा चयन आयोग गठित किया है।
ऐसे में यूपी में सिर्फ शिक्षक भर्ती ही नहीं बल्कि अन्य भर्तियाँ जैसे टीजीटी, पीजीटी आदि की भर्तियों के लिए सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए भी सुनहरा मौका आने वाला है। बात करें शिक्षक भर्ती विज्ञापन की तो अभी फिलहाल इसपर कोई भी आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गयी है।
नए आयोग के गठन से शिक्षक भर्ती समेत अन्य नौकरियों के भी खुलेंगे रास्ते
यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। क्योंकि पिछली भर्तियों में हुई धाँधली के चलते नए आयोग का गठन हुआ है। ऐसे में अभ्यर्थियों के चयन में बेसिक शिक्षक विभाग कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहेगा।
सुनने में यह भी आ रहा है कि नए आयोग में पूर्व कार्यरत जितने भी विभाग अथवा चयन बोर्ड थे उनके विलय के पश्चात ही इस नए सेवा चयन आयोग का गठन हुआ है। यूपी में आगामी भर्तियाँ शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा ही संपन्न कराई जाएँगी। इस नए आयोग के गठन के बाद छात्रों में भर्ती को लेकर उम्मीद चरम पर है।
बेसिक शिक्षा परिषद् की तरफ से कोई भी सूचना जारी नहीं हुई है कि शिक्षक भर्ती के लिए अथवा UPTET के लिए आवेदन कब को मिल सकते हैं। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटेट 2023 के लिए आवेदन फॉर्म अगस्त माह में जारी हो सकते हैं। अतः आप सभी अपनी तैयारी में जुटे रहें मौका मिलते ही चौका लगा दीजिये।
बहुत जल्द आ सकती है शिक्षक भर्ती (UP Shikshak Bharti News)
यूपी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कब से शुरू होगा इसकी कोई पुख्ता जानकारी तब तक नहीं दी जा सकती जब तक कि कोई आधिकारिक घोषणा न हो जाये। परन्तु हाल ही में पुलिस तथा अन्य के लिए लगभग 62000 से अधिक खाली पदों पर योगी सरकार ने मुहर लगा दी है।
- इसे भी पढ़ें- ऐसा कौन सा फल है जिसे खाने से दाँत साफ हो जाते हैं?
जिसे देखते हुए शिक्षक भर्ती के भी बहुत जल्द जारी होने ही सम्भावना है क्योंकि भर्ती की देरी का कारण शिक्षक चयन आयोग का गठन न होना संपन्न हो चुका है। अतः उम्मीद जताई जा सकती है कि आगामी 3 से 5 महीने के अंदर यूपी में बहुत बड़ी शिक्षक भर्ती देखने को मिल सकती है।