Pulsar NS250 2024: Yamaha की बैंड बजा रही है बजाज पलसर की यह धमाकेदार बाइक, इतनी स्टाइलिश की दिल बोले वॉव। युवाओं की गाड़ियों में पहली पसंद बाइक होती है। ऐसे में देश में कार्यरत अनेकों कम्पनियाँ समय समय पर एक से बढ़कर एक लेटेस्ट मॉडल की बाइक लॉंच करती रहती हैं।
ठीक यही काम देश में कार्यरत एक जानी मानी कंपनी बजाज ने अपनी पलसर बाइक को अपग्रेड करके लॉंच किया है जिसके बाद से यह बाइक धड़ल्ले से बुक हो रही है। लांच होते ही यह बाइक युवाओं की पहली पसंद बन गयी है। क्योंकि इस Pulsar Bike को Sporty लुक के साथ मार्केट में उतारा गया है।
Pulsar NS250 Bike Specification Full Review in Hindi
बजाज ने अपनी पलसर बाइक को लेटेस्ट फीचर के साथ स्पोर्ट्स बाइक लुक में लांच किया है। जोकि लोगों को बहुत अधिक पसंद आ रहा है। कुछ जगहों पर इस बाइक लिए वेटिंग लिस्ट तो इतनी लम्बी है कि 8 माह से भी अधिक कि वेटिंग बताई जा रही है। ऐसे में इस बाइक में क्या ख़ास बात है इसपर यह लेख लिखा गया है।
यदि इस बाइक के फीचर की बात करें तो इस NS250 Pulsar बाइक में कंसोल को पूरी तरह से डिजिटल कर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें इमरजेंसी ब्रेक, USB Charging तथा एसएमएस अलर्ट जैसे फीचर के साथ लांच किया गया है। आपको बता दें इस बाइक को देखते हुए कहा जा सकता है कि इसका मुकाबला Yamaha तथा KTM की बाइक से किया जा सकता है।
Pulsar NS250 Engine Overview
6 स्पीड गियर ट्रांसमिशन में आने वाली इस बाइक में 27 nm का टॉर्क जेनेरेट करने के लिए 248.7 CC का सिंगल सिलेंडर DOHC फ्यूल-इंजेक्टेड लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। जोकि 27 nm की पीक टॉर्क तथा 31 ps की मैक्स पॉवर देने में पूर्णतः सक्षम होता है। बाइक को खूबसूरत बनाने के लिए इसमें 17 इंच के डायमंड कट एलोय भी दिए गए हैं।
Pulsar NS250 Bike Price
बाइक तो बहुत अच्छी है सबको पसन्द आ रही है। यह तो सबको पता है लेकिन सबसे बड़ा मुद्दा होता है कि इसकी कीमत क्या है? कितने रुपये खर्च करके इसे अपना बनाया जा सकता है। तो आपको बता दें कि इस Bajaj Pulsar NS250 Bike की कीमत 1.70 लाख से 1.80 लाख तक जगहों के मुताबिक निर्भर करती है। आप अपने शहर के बजाज के शोरूम में पता कर सकते हैं। आपके शहर में इस बाइक की कीमत क्या है कमेंट करके जरूर बताएं।