RBI BAN 2000 Rupees Note Today: RBI ने 2000 के नोटों पर लगाया प्रतिबंध, 30 सितंबर तक है नोट बदलने का मौका

RBI BAN 2000 rupees note. भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई ने इस बार 2000 रुपए के नोट को पूरी तरह बंद कर दिया है। यह घोषणा 19 मई 2023 को की गई। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज Reserve Bank of India ने सभी बैंकों को सूचित कर दिया कि अब वे किसी भी ग्राहक को 2000 रुपए का नोट जारी न करें।

RBI ने बंद किए 2000 रुपए के नोट (RBI BAN 2000 rupees note)

आपको बता दें कि भारतीय रिज़र्व बैंक ने सभी भारतीय बैंकों को बता दिया है की अब ग्राहक को 2000 के नोट के बजाय छोटे नोट दिए जाएं। और जिनके पास 2000 का नोट है उनके लिए भी आवश्यक सूचना जारी की है।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब आरबीआई ने ऐसा किया हो। आपको याद होगा 2016 में जब नोटबंदी हुई थी तब भी अचानक से हुई थी और शाम के समय में ही हुई थी। ऐसे ही 19 मई को भी आरबीआई का फैसला आया था।

30 सितम्बर तक बदलवा सकेंगे 2000 रुपए का नोट

आरबीआई ने 2000 के नोटों को बंद करते हुए यह भी कहा कि ऐसे ग्राहक जिनके पास 2000 का नोट है वे 30 सितंबर 2023 तक अपना नोट बैंक से बदलवाकर छोटा नोट प्राप्त कर सकते हैं। यदि ग्राहक नोट 30 सितंबर तक नहीं बदलवाते तो 30 सितंबर के बाद से नोट चलन से बाहर हो जायेगा और उसका मूल्य शून्य हो जायेगा।

अधिकतम 20000 तक बदल सकते हैं 2000 के नोट

RBI BAN 2000 rupees note. अगर आप भी अपना 2000 का नोट बदलना चाहते हैं तो आपको बताते चलें नोट बदलने की प्रक्रिया 23 मई 2023 से शुरू हो हाई थी जोकि 30 सितंबर 2023 तक चलेगी। इसी बीच सभी को अपने नोटों को बदलवा लेना है।

यदि कोई अपना नोट बदलना नहीं चाहता या बदलने से रह जाता है तो आपको बताते दें उसके 2000 रूपये के नोट का मूल्य शून्य हो जायेगा। कोई भी ग्राहक एक बार में अधिकतम 20000 रुपये ही बदलवा सकता है। अतः आप एक बार में 2000 रुपये के सिर्फ 10 नोट ही बदल सकते हैं।

हमसे जुड़ने के लिए हमारे सोशल हैंडल को फॉलो करें
टेलीग्रामJoin Us
इंस्टाग्रामFollow Us
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

x