UP Board Exam 2024: माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अगले साल होने वाली परीक्षा के लिए बनाये नए नियमों से अभ्यर्थियों की हो गई मौज। उत्तर प्रदेश बोर्ड की आगामी वर्ष 2024 की परीक्षाओं के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक परिषद ने नए नियमों की घोषणा कर दी है। बोर्ड द्वारा बनाये गए नियमों में कुछ नियम विद्यार्थी के पक्ष में हैं तथा कुछ से उन्हें दिक्कत हो सकती है।
यूपी बोर्ड परीक्षा में नए नियमों का होगा पालन
बोर्ड ने नए नियमों के साथ इसकी भी घोषणा कर दी है कि बनाये गए सभी नियमों को साल 2024 से किसी भी हाल में लागू कर दिया जायेगा। इसलिए सभी अभ्यर्थियों के लिए जरूरी है कि वे नियमों को भली भाँती समझ लें ताकि बाद में कोई दिक्कत न हो सके। अन्यथा अभ्यर्थियों की परीक्षाओं में विघ्न पद सकता है।
आपको बता दें कि पहले यूपी बोर्ड की बालिकाओं के लिए स्वकेन्द्र की व्यवस्था की जाती थी किन्तु इस बार इन नियमों को बदल कर अलग प्रक्रिया तैयार की गयी है। अब से नए सत्र में होने वाली परीक्षाओं के साथ सभी नियमों को जोड़ दिया जायेगा। तथा समस्त केन्द्र प्रबन्धक को सूचित किया जायेगा कि समस्त नियमों को पालन कराया जाये।
यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए बने नए नियम (UP Board Exam 2024)
माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा जारी किये गए नियमों में पहला है कि अब से एक कक्ष में एक परीक्षार्थी के लिए 4 से 5 फ़ीट की दुरी बनाना अनिवार्य होगा। तथा प्रदेश में बनने वाले समस्त परीक्षा केंद्रों पर उनके परीक्षा कक्ष के हिसाब से परीक्षार्थियों का आवंटन किया जायेगा। आपको बताते चलें परीक्षा केंद्र पर सिर्फ विद्यार्थी कक्ष को शामिल किया जायेगा अन्य किसी भी कक्ष जैसे प्रधानाध्यापक कक्ष, पुस्तकालय कक्ष आदि को शामिल नहीं किया जायेगा।
अगला नियम है कि अब से जिन बालिकाओं (ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र दोनों) को उनके संस्थान में अथवा जिन्हे स्वकेंद्र की सुविधा नहीं मिल पाती है उनके लिए उनके घर के 7 किलोमीटर के अंदर आने वाले किसी भी विद्यालय में परीक्षा केन्द्र प्रदान किया जा सकता है। यही नियम दिव्यांग बालक व बालिकाओं के लिए भी लागू किया जायेगा।
UP Board Exam 2024 के अगले नियम की जानकारी देते हुए बोर्ड द्वारा कहा गया कि बालक परीक्षार्थियों के लिए भी एक सुविधा लायी गयी है। जिसमे बताया गया कि दसवीं तथा बारहवीं में प्रवेश लेने वाले समस्त अभ्यर्थी चाहे प्राइवेट हों या संस्थागत सभी के लिए उनके घर से 12 से 15 किलोमीटर के अंदर की परीक्षा केंद्र प्रदान किये जायेंगे। अगर 12 किलोमीटर के अंदर केन्द्र नहीं मिलता है तो ही 15 किलोमीटर तक किया जा सकता है।