UP Primary Teacher Vacancy Update 2025: उत्तर प्रदेश में इन दिनों एक बार फिर से प्राथमिक शिक्षक भर्ती के मुद्दे ने तूल पकड़ा है। यह मुद्दा पुनः गरमाया हुआ है क्योंकि एक बार फिर से 7 वर्षों से भर्ती की उम्मीद में लगे अभ्यर्थियों ने अनवरत धरना शुरू कर दिया है। आपको बता होगा कि यह धरना 28 मई 2025 से शुरू हुआ है और अनवरत चलेगा। जब तक कि विभाग इसपर अहम कदम नहीं उठा लेता।
UP Primary Teacher Vacancy Update 2025
उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती के लिए पिछले 7 सालों से अभ्यर्थियों का इंतजार बना हुआ है। लाखों लोगों ने इस परीक्षा के लिए अपने 7 से भी अधिक बेशुमार कीमती वक्त दिया है। और अब यह इंतजार और बढ़ना नहीं चाहिए। इसलिए अनवरत धरना जारी है। चार दिन से चल रहे इस धरने को इसके लक्ष्य तक पहुंचने के लिए आप इसमें मदद कर सकते हैं।
अगर आप यहां पहुंच सकते हैं तो धरने में जरूर शामिल हों तथा सरकार तथा विभाग को भर्ती जारी करने के लिए हर संवैधानिक प्रयास में शामिल हों। क्योंकि सालों से मंत्री और विभाग अधिकारियों की बातों में आकर बहुत अभ्यर्थियों का भरोसा खत्म हुआ है। इसलिए अब धरने के माध्यम से एक नई उम्मीद दिखी है। जिसमें शामिल होकर इसे सफल बनाने में मदद करें।
UPTET Super TET दोनों के लिए धरना जारी
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा तथा सुपर टेट प्राथमिक शिक्षक भर्ती दोनों के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं। क्योंकि कई वर्षों से शिक्षक पात्रता परीक्षा भी नहीं आयोजित हुई है। ऐसे में आयोग पहले uptet आयोजित करे तथा अविलंब सुपर टेट प्राथमिक शिक्षक भर्ती जारी करे।
आपको बताते चलें कि इस समय प्रदेश में लगभग 1 लाख 20 हजार पद रिक्त हैं जिसके लिए प्रदेश के अभ्यर्थियों द्वारा यह कदम उठाया जा रहा है। अतः आपसे निवेदन है कि शिक्षक भर्ती के लिए एक प्रयास जरूर करें। क्योंकि अब आयोग पर बिना दबाव डाले भर्ती नहीं आने वाली ऐसा प्रतीत हो चुका है। तो आप इसमें कोशिश करें कि शामिल हो सकें।