UP Smartphone Yojana 2023: यूपी के 375000 युवाओं को योगी सरकार ने दिया तोहफा, प्रथम चरण के लिए तैयारियाँ शुरू। यूपी में करीब 1 करोड़ युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने स्मार्टफोन तथा टेबलेट देने का वायदा किया था। जिसके बाद करीब 18.50 लाख युवाओं को यह सुविधा प्रदान की जा चुकी है। किन्तु अब 25 लाख युवाओं को पुनः इसके लिए आमंत्रित किया जायेगा। जिसका पहला चरण में 15 प्रतिशत युवाओं को मौका मिलेगा।
UP Smartphone Yojana 2023
उत्तर प्रदेश सरकार ने EWS युवाओं के लिए Free Smartphone Yojana 2023 शुरू की है जिसके माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर छात्र जो ऑनलाइन माध्यम से पढाई करने में असमर्थ हैं उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा। आपको बता दें 25 लाख स्मार्टफोन में से प्रथम चरण में 15 प्रतिशत स्मार्टफोन वितरित किये जायेंगे।
अर्थात 15 प्रतिशत के हिसाब से 25 लाख का 3.75 लाख हुआ है। अतः 3 लाख 75 हज़ार युवाओं को प्रथम चरण में स्मार्टफोन प्राप्त करने के लिए आमंत्रित किया जायेगा। इसके लिए सभी पात्रता को रखने वाले छात्रों को इसके लिए आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
यूपी फ्री स्मार्टफोन टैबलेट योजना 2023
यूपी सरकार स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत राज्य में अच्छी शिक्षा से वंचित रहने वाले युवाओं के लिए समय समय पर ऐसी योजनाये ला रही है जिससे प्रत्येक युवा जिसे शिक्षा का अधिकार प्राप्त है उसे अच्छी और उच्च शिक्षा मिल सके। आज का समय डिजिटल हो गया है जिसमें शिक्षा का माध्यम भी अधिकतर ऑनलाइन हो गया है।
ऐसे में सरकार द्वारा स्मार्टफोन, टेबलेट तथा लैपटॉप योजना लेकर युवाओं को उपकरण की नयी नयी जानकारी प्रदान करने का उद्देश्य है। आपको बता दें कि यदि कोई युवा इस योजना का लाभ लेना चाहता है तो उसे निम्न पात्रताओं को प्राप्त करना होगा। (UP Smartphone Yojana 2023)
यूपी फ्री स्मार्टफोन योजना 2023 के लिए पात्रता
- यूपी फ्री टैबलेट योजना 2023 के तहत लाभ पाने के लिए छात्र यूपी राज्य के निवासी होने चाहिए।
- छात्र ईडब्ल्यूएस (EWS) श्रेणी से संबंधित होने चाहिए।
- छात्र स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और अन्य विशेषज्ञता पाठ्यक्रमों जैसे पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत हों।
- पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
- आवेदक उत्तर प्रदेश के किसी भी सरकारी या निजी संस्थान में अध्ययनरत होना चाहिए।
यूपी फ्री स्मार्टफोन योजना 2023 के लिए आवेदन कैसे करें
यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट digipower.up.gov.in पर जाकर स्टूडेंट्स कॉर्नर पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण करते समय समस्त आवश्यक दस्तावेजों को ध्यानपूर्वक अपलोड करें। इसके बाद आपको आवेदन सबमिट करना है। ध्यान रहे यह योजना बिलकुल मुफ्त है अतः किसी प्रकार का आवेदन शुल्क लागू नहीं होगा।