UPSSSC NEWS: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश के कई विभागों में भर्तियाँ निकाली जाती है। जिसके लिए प्रति वर्ष समय समय पर UPSSSC द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। इस समय आगामी भर्ती परीक्षा जोकि जूनियर असिस्टेंट के लिए होने वाली है। परन्तु अब एक बड़ी खबर सुनने में आ रही है जिसमें बताया गया है कि योगी सरकार द्वारा यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भर्ती प्रक्रिया के सम्बन्ध में नोटिस भेजा गया है।
यूपीएसएसएससी में प्रतिवर्ष होगी 15000 भर्तियाँ
आपको बताते चलें की योगी सरकार ने UPSSSC को सूचना जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश में हर साल कम से कम 15000 भर्तियाँ निकाली जाएँ इन्हे समयबद्धता के साथ सम्पन्न की जाये ताकि युवाओं को अधिक इंतजार न करना पड़े। इसके लिए आयोग द्वारा आवश्यक तैयारियां बहुत जल्द ही शुरू की जा सकती हैं।
यूपी सरकार ने आयोग को युवाओं के भविष्य को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सरकारी नौकरियों की फंसी तथा आगामी भर्ती प्रक्रिया को तेज करने के भी आदेश दिए हैं। आपको बता दें कि आयोग को भर्ती निकालने से लेकर नियुक्ति तक के लिए कैलेंडर जारी करने के लिए भी कहा गया है। अतः आगामी समय में उम्मीद है सभी युवाओं को भर्ती का कैलेंडर प्राप्त होगा।
प्रतिमाह दो परीक्षाओं का आदेश जारी (UPSSSC News)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आयोग को दिए आदेशों में यह भी कहा गया है कि प्रतिमाह कम से कम 2 परीक्षाएँ आयोजित कराई जाएँ तथा 2 विज्ञापन भी जारी करते हुए पारदर्शी तरीके से युवाओं को नियक्ति प्रदान की जाये। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब लगभग बहुत सी UPSSSC भर्तियाँ PET के आधार पर ही होती हैं।
यूपी पेट एग्जाम 2023 के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं। तो यदि आपने अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है तो आपको बता दें कि इसके आवेदन की अंतिम तिथि 30 अगस्त निर्धारित की गयी है। अतः आपको 30 अगस्त से पहले ही आवेदन प्रक्रिया को संपन्न करना होगा। जिसके लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।