UPSSSC PET NEWS Today: UPSSSC PET परीक्षा का आवेदन प्रतिवर्ष किया जाता है। इस परीक्षा को देना सभी के लिए अनिवार्य है। बिना इसके कोई भी प्रदेश की परीक्षा लेखपाल, VDO आदि की परीक्षा में शामिल नहीं हो सकता है। इस बार Pet का आवेदन 1 अगस्त से 30 अगस्त तक आमंत्रित किया गया। जिसमें 20 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया।
यूपी पेट 2023 परीक्षा तिथि अपडेट (UPSSSC PET 2023 EXAM DATE)
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा करवाई जाने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा PET 2023 Exam Date की बात करें तो अभी इसकी आधिकारिक तिथि का ऐलान कर दिया गया है। आपको बता दें PET EXAM 2023 अक्टूबर माह के अन्तिम सप्ताह की 28 व 29 तारीख को निर्धारित किया गया है।
महत्त्वपूर्ण अपडेट: UPTET 2023 के लिए बने नए नियम, सभी के लिए पालन करना जरूरी।
पिछले वर्षों का परीक्षा कार्यक्रम देखा जाये तो वे परीक्षाएँ सितम्बर अक्टूबर के माह तक सम्पन्न कराई गयी थीं। उसी कार्यक्रम को देखते हुए इस बार की भी पेट परीक्षा अक्टूबर माह में हो रहा है। PET Exam 2023 के लिए आवेदन किया उनके लिए परीक्षा तिथि को लेकर एक अफवाह फ़ैल रही है।
आपको बता दें कि प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा 2023 की परीक्षा तिथि की आधिकारिक घोषणा होते ही हमने टेलीग्राम तथा WhatsApp ग्रुप में अपडेट कर दिया था। लेकिन कुछ लोगों का सवाल था की बहुत जगह पर बताया जा रहा है कि परीक्षा को रद्द करके अलग डेट में कराया जायेगा। तो आपको बता दें ऐसी कोई भी खबर नहीं मिली है। अतः आप अफवाहों से दूर रहें।
इस बार यूपी पेट के आवेदन ने तोड़े सभी रिकॉर्ड (UPSSSC PET NEWS Today)
जैसा कि आपको उपरोक्त में बताया गया कि आवेदन की अन्तिम तिथि 30 अगस्त थी। इस बार पेट में लगभग 25 लाख आवेदन होने की उम्मीद थी। क्योंकि प्रक्रिया शुरू होने के 2 सप्ताह के भीतर ही लगभग 10 लाख आवेदन हो चुके थे। और आवेदन प्रक्रिया के अंतिम दौर में आवेदन गति बढ़ जाती है। आवेदन की सँख्या 25 लाख तो नहीं पहुँच सकी लेकिन 20 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए।