UPTET 2023 Notification: UPTET 2023 को लेकर सभी अभ्यर्थियों का इंतजार बना हुआ है। 20 अगस्त को समाप्त हुई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के बाद से ही तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपको यूपी टीईटी से रिलेटेड पोस्ट देखने को मिल रहा होगा जिसमे यूपीटेट 2023 के आवेदन फॉर्म की बातें की जा रही है।
UPTET 2023 Notification in Hindi
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा पिछले काफी समय से स्थगित है। इसके पीछे का कारण स्पष्ट है। आपको पता होगा कि यूपी में नए शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन के चलते इस परीक्षा में विलंब होता जा रहा है। हालांकि अभी तक शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन हो नही पाया है।
लेकिन सभी अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि नये शिक्षा निति के लिए सरकारी गजट जारी कर दिया गया है। यह नोटिस 12 सितम्बर को जारी किया गया। अतः यह सम्भावना जताई जा रही है कि बहुत जल्द ही यूपीटेट के लिए आवेदन देखने को मिल सकता है।
UPTET 2023 को लेकर क्या है संभावना
जैसा की हमने आपको पिछली पोस्टों के माध्यम से रेगुलर अपडेट प्रदान की है। जहां पर आपको उत्तर प्रदेश में गठित होने वाले नए आयोग की जानकारी भी दी है। हमने बताया है की यूपी सरकार ने पहले यूपी की कैबिनेट से नए आयोग को मंजूरी दी उसके बाद विधानसभा में भी इसके स्वीकृति मिल गई है।
अब UPTET के आवेदन की संभावना की बात करें तो इसके लिए जहां तक मुझे लगता है की आवेदन की प्रक्रिया अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक शुरू हो सकती है। जिसके बाद 2 महीने तक का समय मिल सकता है। यदि यह संभावना सत्य होती है तो निश्चित तौर पर दिसंबर तक आपकी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित हो जाएगी।
दिसम्बर में होगा CTET UPTET एक साथ
आपको बताते चलें कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा साल में दो बार सीबीएसई द्वारा आयोजित होती है। जिसका पहला चरण जुलाई अगस्त के मध्य तथा दूसरा चरण दिसंबर जनवरी के मध्य संपन्न होता है। अतः यह आपको जान लेना चाहिए कि यदि दिसंबर में CTET तथा UPTET की परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं तो आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।