UPTET 2023 TWEET DELETED: यूपीटेट को लेकर जारी नोटीफिकेशन है फर्जी, बेसिक शिक्षा विभाग ने दी जानकारी

UPTET 2023 TWEET DELETED TODAY: यूपीटेट परीक्षा के इंतजार में बैठे युवाओं के लिए बड़ी अपडेट आई है। आपको बता दें की DEPARTMENT OF BASIC EDUCATION TWEETER HANDLE से एक ट्वीट किया गया जिसमे यूपीटेट 2023 के नोटिफिकेशन को लेकर अपडेट दिया गया था। परंतु कुछ समय बाद ही उस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया। और उसी ट्वीटर अकाउंट से पुनः ट्वीट किया गया जिसमें पिछले ट्वीट को गलत करार देते हुए अफवाहों से बचने के लिए कहा गया।

इस साल अगस्त में आयोजित होगी यूपीटेट 2023 परीक्षा ट्वीट डिलीट

UPTET 2023 TWEET DELETED. बेसिक शिक्षा विभाग ने आज दिनांक 21 मई 2023 को ट्वीट करके लिखा कि “उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से जल्द ही यूपीटेट एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। यह परीक्षा अगस्त में आयोजित कराई जा सकती है।।”

हालांकि इसके थोड़ी देर बाद ही इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया और पुनः एक ट्वीट किया गया। इसके बारे में आगे बात करेंगे। लेकिन अभी इतना कहा जा सकता है की भले ही ट्वीट डिलीट हो गया हो लेकिन अगस्त तक UPTET होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

बेसिक शिक्षा विभाग ने दी सफाई UPTET 2023 TWEET DELETED

पहले ट्वीट को डिलीट करने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक और ट्वीट किया जाता है जिसमे लिखा गया “UPTET परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी होने की गलत खबर INDIA POSTS ENGLISH नामक पोर्टल द्वारा जारी की गई है। यह सूचना सरासर गलत है ऐसा कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है।”

दूसरे ट्वीट में साफ बताया गया है कि पहले ट्वीट किसी इंडिया पोस्ट इंग्लिश पोर्टल द्वारा फर्जी खबर फैलाई गई थी। जिसका सत्यता से कोई वास्ता नहीं है। अतः आप उसे सही खबर समझने की भूल न करें।

इस ट्वीट से इतना तो साफ हो गया कि बेसिक शिक्षा विभाग अभी कोई भी यूपीटेट से सम्बन्धित खबर जारी करने के मूड में नहीं है। लेकिन छात्रों के बढ़ते इंतजार के बावजूद ऐसी प्रतिक्रिया की नहीं है।

UPTET NOTIFICATION 2023 KAB TAK AYEGA

UPTET 2023 TWEET DELETED

पहले ट्वीट के बाद छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गति थी। लेकिन उस खबर को फर्जी बताकर DEPARTMENT OF BASIC EDUCATION ने सभी उम्मीदें खत्म कर दी। हालांकि सभी छात्रों को भी फर्जी खबरों से सतर्क रहने का आग्रह किया जाता है। अगर आपको किसी प्रकार की कोई खबर सुनने को मिलती है तो सबसे पहले उसकी आधिकारिक सत्यता की जांच करें उसके बाद उसे अपनाएं। ऐसी ही तमाम जानकारियों के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल Daily Result Bharat को ज्वाइन करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

x