UPTET: शिक्षक भर्ती में जुड़ेंगे यूपीटेट अंक नए शिक्षा सेवा चयन आयोग का द्वारा लागू होगा नया नियम

UPTET: शिक्षक भर्ती में जुड़ेंगे यूपीटेट अंक नए शिक्षा सेवा चयन आयोग का द्वारा लागू होगा नया नियम। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा तथा सुपर टेट शिक्षक भर्ती को लेकर एक ताजा अपडेट देखने को मिल रहा है। यह अपडेट भविष्य में शिक्षक बनने वाले हर किसी अभ्यर्थी के लिए जरूरी है। क्योंकि आगामी भर्ती के लिए नए नियमों को लागू करने के प्रयास हैं।

तो यदि आप भी सुपर टेट का इंतजार कर रहे हैं और यूपीटेट परीक्षा को क्वालीफाई कर चुके हैं तो आपको यह जानकारी पता होना चाहिए। शिक्षक पात्रता परीक्षा जिसके आवेदन के बारे में न्यूज़ आ रही है कि अगले वर्ष जनवरी में आवेदन आमंत्रित किया जाना शुरू हो सकता है। पूरी जानकारी आगे प्रदान की गयी है।

UPTET के अंकों को सुपर टेट में जोड़ने सम्बंधित जानकारी

जैसा कि कुछ ही दिन पहले हमने आपको नए यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग की जानकारी देते हुए बताया था की आयोग के गठन की प्रक्रिया बहुत तीव्र हो चुकी है। नए आयोग के लिए मुख्यालय का निर्धारण कर लिया गया है और इसके साथ नए आयोग का संचालन माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड के मुख्यालय से किया जायेगा।

आयोग के अस्तित्त्व में आने के लिए कम से कम 45 दिन का समय लगेगा। किन्तु अब जिस खबर ने सुर्खियाँ बटोरी हैं वह है यूपीटेट के अंकों को सुपर टेट भर्ती में जोड़ने वाली। आपको बता दें कि सुपर टेट शिक्षक भर्ती में अभी तक शिक्षक पात्रता परीक्षा के अंकों को नहीं जोड़ा जाता रहा है। लेकिन यह नियम बदलने वाला है।

खबर में बताया जा रहा है की नया आयोग अब यह नियम लाएगा जिसके तहत यूपीटेट के अंकों को सुपर टेट में जोड़ा जाएगा। हालाँकि अभी कोई ऑफिसियल न्यूज़ नहीं मिली है लेकिन आपको बता देना चाहते हैं कि यह नियम संभवतः लागू होने का पूरा मौका बन रहा है। क्योंकि आगामी भर्ती नयी शिक्षा निति से होनी है।

इसके साथ ही नया आयोग भी अस्तित्त्व में आएगा तो कई नए नियम देखने को मिल सकते हैं। अतः समस्त अभ्यर्थी जो शिक्षक भर्ती के लिए तैयारी कर रहे हैं वे यूपीटेट की भी तैयारी ऐसी करें ताकि अच्छे अंकों के साथ क्वालीफाई कर सकें। इस सम्बन्ध में जैसे ही कोई न्यूज़ मिलती है आपको तुरंत सूचित करने का प्रयास रहेगा।

1 thought on “UPTET: शिक्षक भर्ती में जुड़ेंगे यूपीटेट अंक नए शिक्षा सेवा चयन आयोग का द्वारा लागू होगा नया नियम”

Comments are closed.

x