UPTET NEW FORM 2025: यूपी टेट के लिए नए आवेदन को लेकर आई बड़ी सूचना, आवेदन तिथियों की होगी घोषणा। उत्तर प्रदेश नई शिक्षा चयन आयोग के आने के बाद से परीक्षाओं में और भी देरी देखने को मिल रही है। क्योंकि नए शिक्षा सेवा चयन आयोग का सबसे अधिक इंतज़ार शिक्षक भर्ती के लिए किया जा रहा था जो पिछले छः वर्षों से लटकी हुई है।
अभ्यर्थियों को उम्मीद थी कि जैसे ही नया आयोग अस्तित्व में आता है इसके बाद प्रदेश में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा तथा अन्य संबंधित परीक्षाओं की बहाली की जाएगी किंतु ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला है। हाँ शिक्षक भर्ती से हटकर अन्य कई परीक्षाएं आयोग ने आयोजित करायी है और सफल भी रहा है।
UPTET NEW FORM 2025 UPDATES
अब इसको लेकर एक नई व लेटेस्ट अपडेट यह निकल कर सामने आ रही है की इस वर्ष यूपीटेट परीक्षा का आयोजन पूरी तरह से होना निश्चित हो चुका है। इसके संबंधित बोर्ड तथा विभाग के बीच वार्ता हो चुकी है बहुत जल्द इसकी आधिकारिक सूचना अपातक पहुचायी जाएगी।
आपको बता दें उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के योग्यता तथा पैटर्न में कुछ बदलाव संभव माने जा रहे हैं। इसका सीधा सा कारण यही है कि इतने वर्षों से यह परीक्षा आयोजित नहीं हुई है ऐसे में कम्पटीशन कठिन करने के लिए कुछ उपयुक्त कदम देखने को मिल सकते हैं। फ़िलहाल यह अभी बाद की बात पहले मुद्दा है परीक्षा तथा आवेदन शुरू होने का।
जल्द जारी होगा आवेदन फॉर्म
इस बारे में तो अभी तक कोई ऑफिसियल सूचना नहीं आई है किंतु कुछ एक्सपर्ट की माने तो उनके अनुसार यूपीटेट आवेदन प्रक्रिया जून माह के बाद शुरू होने की आसार दिख रहे हैं। क्योंकि कहा जा रहा है कि तब तक समस्त संबंधित बोर्ड तथा आयोग के पास खाली विंडो मिल रही है जिसमे कुछ अहम परीक्षाओं को आयोजित किए जाने पर विचार हो रहा है।