UPTET SUPER TET Notification: यूपी टीईटी व सुपर टेट शिक्षक भर्ती के लिए नए आयोग को मिली जिम्मेदारी, अभ्यर्थियों का इंतजार अब समाप्त होगा। उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती का इंतजार करने वाले समस्त कैंडिडेट के लिए एक बड़ी खबर सुनने को मिली है। आपको बता दें यह खबर सिर्फ सुपर टेट शिक्षक भर्ती को लेकर ही नहीं बल्कि आगामी यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटेट 2023 को भी लेकर अपडेट दिया गया है।
जैसा कि आपको पता होगा कि 69000 शिक्षक भर्ती में हुए घोटालों के बाद यूपी सरकर द्वारा यह घोषित कर दिया गया था कि आगामी जितनी भी भर्तियाँ कराई जाएँगी वह नए शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा कराई जाएगी जिसका गठन किया जायेगा। इस नए आयोग के गठन की समस्त प्रक्रियाएँ पूर्ण हो चुकी हैं हालाँकि अभी यह आयोग पूरी तरह गठित नहीं हो पाया जोकि बहुत ही जल्द गठित हो जायेगा।
UPTET SUPER TET Notification Update
UPTET SUPER TET Notification. यदि आप भी यूपी की शिक्षक भर्ती अथवा शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदन फॉर्म का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए एक ताजा अपडेट आया है। लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि यह खबर जो आयी इससे पहले ही हमने आपको इस बारे में सम्भावना जाहिर की थी कि ऐसा किया जाना संभव है।
हाल ही में आयी खबर में कहा गया कि आगामी यूपीटेट तथा सुपर टेट शिक्षक भर्ती परीक्षा दोनों का आयोजन नए गठित होने वाले आयोग द्वारा ही कराया जायेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि यूपीटेट की परीक्षा नए आयोग द्वारा कराई जाये और सही समय पर कराई जाये। इस कड़ी में प्राथमिक माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक व प्राविधिक से सम्बन्धित समस्त परीक्षाएं शामिल होंगी।
यूपी मदरसों की भी भर्तियाँ नए आयोग द्वारा सम्भव
आपको बता दें उत्तर प्रदेश में मदरसों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की नियुक्तियाँ अन्य आयोग द्वारा होती थीं। किन्तु योगी सरकार के आदेशानुसार अब से मदरसों में भी शिक्षकों की नियुक्ति नए आयोग द्वारा ही की जाएगी। इसके लिए सारी तैयारियाँ जल्द ही पूर्ण होने वाली हैं। इस अपडेट के बाद अभ्यर्थियों में ख़ुशी की लहर देखने को मिल रही है। हालाँकि यूपीटेट अथवा सुपर टेट भर्ती के लिए आधिकारिक तौर पर किसी भी तिथि की घोषणा नहीं हुई है। किन्तु उम्मीद है सभी तैयारियाँ होने के बाद बहुत जल्द ही यह भी खबर सुनने को मिल सकती है।
नए आयोग द्वारा बदले जा सकते हैं कई नियम
जैसा कि आपको पता हो गया है कि अब नयी भर्तियां नए आयोग द्वारा कराई जाएँगी। ऐसे में आपको एक बात का और भी ध्यान होना चाहिए कि जब भी किसी परीक्षा के लिए आयोग अथवा बोर्ड में परिवर्तन हुआ है उस परीक्षा के नियमों में कोई न कोई बदलाव जरूर देखने को मिला है। हालाँकि अभी यह कह पाना मुश्किल है कि बोर्ड द्वारा क्या बदलाव किया जायेगा किन्तु सम्भव है की आयोग इन परीक्षाओं में बदलाव करेगा।