BPSC Latest News: बीपीएससी परीक्षा लीक करने वाले आयोग के ही 20 आधिकारी, EOU ने सभी को भेजा नोटिस देखें पूरी खबर: बिहार लोक सेवा आयोग पिछले कुछ महीनों में बैक तो बैक कई भर्तियाँ आयोजित कर चुका है। जिसको आयोग द्वारा अच्छे से संपन्न भी करवा ली गई सिर्फ़ एक भरती छोड़ कर।
आपको पता ही होगा बीपीएससी ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा 15 मार्च को आयोजित होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया था। क्योंकि परीक्षा के बाद कुछ अनावश्यक तत्त्व के चलते परीक्षा को लीक होने की खबर आ ज्ञी जाँच होने के पश्चात इसे रद्द कर दिया गया और पुनः इसे कराने का आश्वासन दिया गया।
20 अधिकारियों को भेजा गया नोटिस (BPSC Latest News)
बीपीएससी पेपर लीक के मामले में आयोग के 2 आला ऑफ़िसर्स को EOU टीम ने नोटिस भेजा है। आपको बता दें यह नोटिस पूरी जाँच के बाद भेजा गया। EOU की टीम सभी अधिकारियों से पूछताछ करेगी उसके बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी। अब देखना होगा कि पूछताछ के बाद इन अधिकारियों के लिए कौन सी सजा निर्धारित होती है।
फ़िलहाल इन दिनों लगभग सभी राज्यों में होने वाली परीक्षाओं में लीक होने की दिक्कतों का सामना परीक्षार्थियों को करना पद रहा है। यह समस्या सिर्फ़ बिहार और यूपी की नहीं बल्कि कई राज्य इसकी चपेट में आ चुके हैं। अतः शासन प्रशासन से अनुरोध है कि वर्षों परीक्षा की तैयारी में लगे युवाओं के भविष्य को प्रकाशवान बनाने के लिए ऐसे अनावश्यक तत्वों को खोज करके कड़ी से कड़ी सजा दी जाये।