Earn Money From Google Adsense: गूगल एडसेंस से घर बैठे कमाओ 14000 रुपये डेली, 100% वास्तविक जानकारी को तुरन्त अपनाये। नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आपको पता होगा कि हम आपको नौकरी, शिक्षा तथा Make Money Online के बारे में रोजाना अपडेट देता रहता हूँ। ऐसे ही आज के इस लेख में आपके लिए Online Earning का एक और तरीका लेकर आया हूँ।
वास्तविकता यह है कि हमने पिछले पोस्ट में आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके बताये थे जिसमें से एक तरीका था Adsense se Online Paise Kaise Kamaye? जिसकी आज इस पोस्ट में विस्तृत जानकारी मिलने वाली है। तो यदि आपके पास स्मार्टफोन है तो मेरे हिसाब से आपको एकबार यह काम जरूर करके देखना चाहिए।
Google Adsense se Paise Kaise Kamaye (How to Earn Money From Google Adsense)
गूगल एडसेंस एक विज्ञापन प्रदर्शित करने वाला प्लेटफार्म है। यह गूगल का प्रोडक्ट है जिसके सहारे गूगल यूट्यूब तथा ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाता है। गूगल एडसेंस के बारे में बात करें तो आपको एक उदाहरण के तौर पर बताता हूँ। जैसा कि आप यूट्यूब तो चलाते ही होंगे। यूट्यूब वीडियो में जो प्रचार दिखाया जाता है व गूगल द्वारा दिखाया जाता है।
और उस प्रचार से होने वाली कमाई एडसेंस अकाउंट में जाती है। जहाँ से प्रत्येक महीने की 21 तारीख को आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है। लेकिन यदि आप इसी विधि का इस्तेमाल करते हुए कमाई करना चाहते हैं तो आपको कुछ बिन्दुओं को ध्यान रखना होगा। तो चलिए इसकी पूरी विधि जानते हैं।
गूगल एडसेंस से पैसे कमाने के तरीके
Earn Money From Google Adsense. ऑनलाइन कमाई करने के बहुत से तरीके हैं। किन्तु आपको भरोसा करना होगा एडसेंस से कमाई शत प्रतिशत होती है। यह एक भरोसेमंद तरीका है जिसपर आप विश्वास कर सकते हैं। ऐडसेंस से कमाने के मुख्य रूप से दो तरीके हैं-
1. यूट्यूब द्वारा गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमायें
यह तरीका बिलकुल ही मुफ्त तरीका है। आज के समय में तो लगभग हर कोई मोबाइल का इस्तेमाल करता ही है। तो यदि आपके पास मोबाइल के साथ साथ वीडियो एडिटिंग और बोलने की कुशलता है तो आपके लिए सबसे सही तरीका यही है कि आप यूट्यूब पर एक केटेगरी निर्धारित करें और वीडियो अपलोड करें। कुछ महीनों में ही आपकी कमाई शुरू हो सकती है।
2. ब्लॉग द्वारा गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमायें
एडसेंस से पैसे कमाने का यह दूसरा वास्तविक तरीका है। जैसा कि हमने आपको पहले विधि में बताया की यूट्यूब एक मुफ्त तरीका है पैसे कमाने का। किन्तु ब्लॉग वाला तरीका खर्चीला होता है। यदि आप चाहें तो इसको भी फ्री में कर सकते हैं। किन्तु फ्री तरीका अप्लाई करने का फायदा कितने समय में होगा इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।
ब्लॉग एक प्रकार की वेबसाइट होती है जिसपर कुछ केटेगरी से सम्बन्धित पोस्ट लिखी जाती है। ठीक उसी प्रकार से जैसे आप इस समय जिस पोस्ट को पढ़ रहे हैं वह भी एक ब्लॉग पोस्ट है। आपको वेबसाइट बनाने के लिए डोमेन की जरूरत होती है। जिसे आप 700-800 तक आसानी से खरीद कर काम शुरू कर सकते हैं।
Google Adsense Approval कैसे प्राप्त करें
जब आप इन दोनों तरीकों में कोई भी अप्लाई करेंगे तो आपको कमाई के लिए एडसेंस अप्रूवल लेना होगा। यूट्यूब के लिए तो आपको Eligibility Criteria पूरी करनी होती है किन्तु ब्लॉग के लिए ऐसा कोई क्राइटेरिया नहीं है। अप्रूवल के आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ध्यान से आवेदन करना होता है।
यदि आप एडसेंस के लिए आवेदन करने जा रहे हों तो ध्यान रहे आपको सभी जानकारी वास्तविक देनी है। ताकि आपका एडसेंस अकाउंट वेरीफाई हो सके। आपको बता दें एडसेंस आपको तभी पेमेंट देता है जब आपके 100 डॉलर पुरे हो जाते हैं। उसके पहले 10 डॉलर होने पर आपका बैंक अकाउंट तथा एड्रेस वेरीफाई किया जाता है।
नोट:- उपर्युक्त बताये गए तरीके पूर्ण रूप से वास्तविक हैं। किन्तु किसी भी तरीके को अपने रिस्क पर अप्लाई करें। क्योंकि इसमें आपको रोजाना 3 से 4 घण्टे का समय देना पड़ेगा अन्यथा आपको परिणाम के तौर पर शून्य ही मिलेगा।
Komal Singhaniya
Earn money
Helf me
Nice information
Nice post thanks for sharing
help me
Eran me
Help me
Nice post thanks for sharing
Useful information
Nice post on AdSense thanks for sharing.
Ma online work karna chata hu
Nice Information
Bhai mai bi ek blog likhna start kiya just 1 ,2 din huye hai mai kese pese kma sakta hu bhai thoda gaid kardo mai aapka ye yeshan kbi nhi bhulunga please bhai