Notebook Making Business Idea: नोटबुक बनाकर हर महीना कमाएं 50000 महीना, घर से आज ही शुरू करें यह लघु उद्योग। लघु उद्योग के माध्यम से पैसे कमाने के बहुत तरीके हैं। ऐसे ही एक तरीका आपके लिए लेकर आए हैं। जिससे आप आसानी से घर पर काम करके 40 हजार से 50 हजार तक की कमाई कर सकते हैं।
जी हां दोस्तों आज के इस लेख में हम आपके लिए लागू उद्योग की श्रृंखला में एक ऐसा Small Business Idea के साथ हाजिर हुए हैं। वह Small Business Idea है Notebook Making Business Idea. तो यदि आप भी घर पर कोई व्यापार करना चाहते हैं तो यह तरीका अच्छा होने वाला है।
Notebook Making Business Idea
नोटबुक बनाकर कमाई करने वाला व्यापार एक ऐसा व्यापार है जो हमेशा हर मौसम में चलने वाला व्यापार है। इसमें यह दिक्कत नही होती है कि किसी सीजन में आपका व्यापार बंद रहेगा। क्योंकि स्कूल हमेशा चलते हैं। किंतु एक बात और समझनी होगी कि नोटबुक का इस्तेमाल सिर्फ स्कूलों व कॉलेजों में ही नहीं किया जाता। बल्कि सभी दफ्तरों में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।
तो यदि आप यह व्यापार शुरू करते हैं तो आपको थोड़ी मेहनत करके अपने ग्राहक बनाने पड़ेंगे। अगर बात करें कि नोटबुक को आप कैसे बेचेंगे तो आपको बता दें कि आप इसे थोक तथा फुटकर दोनो प्रकार से बेंच सकते हैं। लेकिन इससे पहले आपको यह जानना चाहिए कि इस Small Business को शुरू करने के लिए करना क्या होगा तो आइए जानते हैं।
Raw Material for Notebook Making Business
सबसे पहले कोई भी व्यापार करने से पहले आपको इसमें लगने वाले रॉ मैटेरियल के बार में जानकारी होनी चाहिए।
1. दिस्ता पेपर: कॉपियों में लगने वाले पेपरों का रॉ मैटेरियल को दिस्ता पेपर कहा जाता है। जोकि आपको मार्केट में बड़ी आसानी से मिल जाता है। यह पेपर बाजार में 60 से 65 रूपये प्रति किलो तक मिल जाता है। आपको बता दें कि एक किलो में लगभग 4 से 6 कॉपियां बन जाती हैं।
2. गित्ता: गित्ता का इस्तेमाल कॉपियों के कवर बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। यह भी आपको मार्केट में आसानी से मिल जायेगा। यदि आप यह सब सामान एक साथ लेना चाहते हैं तो आपको गूगल सर्च करना होगा जहां आपको ध्यान से भरोसेमंद विक्रेता को ढूंढ़ना होगा।
नोटबुक मेकिंग बिजनेस के लिए मशीनरी
इस बिजनेस में लगने वाली मशीनों में मुख्य तौर पर 3 मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है। आपको बता दें आगे बताई गई मशीनों के साथ ही आपके पास 4 किलोवाट की बिजली ही आवश्यकता भी होगी। यह वही घरेलू बिजली होती है। जिससे आपकी मशीनें भी चल जाएंगी।
1. पेपर कटिंग मशीन
2. एज स्क्वायर मशीन
3. पिन अप मशीन
यदि इन सभी मशीनों की बात करें तो सही तरह से करना चाहते हैं तभी आप इस बिजनेस में पदार्पण करें। क्योंकि यहां पर आपको 5 से 6 लाख का निवेश करना पड़ेगा। मशीनों के लिए लगभग 5.5 लाख तथा 50 हजार तक रॉ मैटेरियल के लिए लगेगा।
नोटबुक बनाकर पैसे कैसे कमाएं (How to Make Money from Notebook Making Business)
यदि आप इस बिजनेस को लेकर सीरियस हैं तो आपको यहां पर अच्छा खासा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। नोटबुक बनाने के पश्चात सबसे बड़ी समस्या यह आती है की बनी हुई कॉपियों को कहां पर बेचा जाए। तो आपको एक बात का ध्यान रखना है की आपको पहले से ही कॉपियां बनाकर नही रखना है।
पहले आपको मार्केट में जाकर थोक विक्रेता तथा फुटकर विक्रेता से संपर्क करके Order की मांग करनी होगी। शुरुआत में आपको ऑर्डर मिलने में दिक्कत हो सकती है किंतु धीरे धीरे आपके ग्राहक बनते जायेंगे और आप अपने बिजनेस को चला सकते हैं। आइए जानते हैं कि कितनी कमाई कर सकते हैं।
तो यदि आप थोक में नोटबुक को बेचते हैं तो आपको एक कॉपी पर 2 से 3 रूपये का प्रॉफिट हो सकता हैं। वहीं बात करें फुटकर की तो आपको फुटकर में एक कॉपी पर 4 से 6 रूपये तक का प्रॉफिट मिल सकता है। कभी कभी यह फायदा ज्यादा भी हो जाता है। यह आपके बेचने के कौशल पर डिपेंड करता है।
I’m interested in this opportunity
Yes i am interested
Plz tell me about this job any extra payment will be given