मैडम हमें प्यार करती हैं….परीक्षा में बच्चे ने कुछ अलग अंदाज में लिखा निबंध कि आंसर शीट हो रही वायरल

Essay on female teacher: जब से इंटरनेट का इस्तेमाल अधिक होने लगा है तब से रोजाना कुछ न कुछ सोशल मीडिया पर देखने को मिल ही जाता है। ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिला है। आपको बता दें ये वायरल न्यूज एक छात्र और अध्यापिका के ऊपर है।

परीक्षा में निबंध लिखने के लिए बोला गया था जिसमें एक बच्चे ने जब अपनी अध्यापिका पर निबंध लिखा तो उसके निबंध ने सभी हो हैरान कर दिया और टीचर ने उसे सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर दिया। जिसके बाद वह निबंध खूब वायरल हुआ।

छात्र ने अपनी अध्यापिका के लिए लिखा निबंध

बच्चे ने निबंध में अपनी चहेती अध्यापिका के बारे में निबंध लिखा जिसका नाम भूमिका है। भूमिका मैडम के लिए बच्चे ने खूब अच्छी अच्छी बाते लिखीं। मजाकिया अंदाज में कहें तो बच्चे ने अपनी अध्यापिका को खूब मस्का पालिस किया है।

इस निबंध को पढ़ने के बाद लोगों द्वारा अच्छी अच्छी प्रतिक्रियाएँ देखने को मिल रही हैं। आपको बता दें की X पर इस निबंध की आंसर शीट को अध्यापिका ने पोस्ट कर दिया था। और कैप्शन भी लिखा था जिसमें लिखा गया है की जब भी अपना मूड ठीक करना होता है इसको पढ़ लेती हूं।

इस आंसर शीट तथा अध्यापिका द्वारा पोस्ट किए गए X प्लेटफार्म की पोस्ट को भी मैने इस पोस्ट में संलग्न कर दिया है। आप भी पढ़कर हंसते रहिए हंसाते रहिए। और कमेंट करके बताइए क्या आपने भी ऐसा कभी किया है? मैने तो किया है।😅

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

x