B.Tech Placement 2023: यूपी में बीटेक करने वालों को कम्पनियाँ दे रहीं 24 लाख का पैकेज, पहली बार HP ने माँगा आवेदन

B.Tech Placement 2023: यूपी में बीटेक करने वालों को कम्पनियाँ दे रहीं 23 लाख का पैकेज, पहली बार HP ने माँगा आवेदन। यह साल 2023 उत्तर प्रदेश में बीटेक करने वाले अभ्यर्थियों के लिए शानदार निकलता हुआ दिख रहा है। क्योंकि प्रदेश भर में करीब 12 से भी अधिक बड़ी बड़ी कम्पनियों ने Placement के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं।

आपको बताते चलें कि प्रदेश के मदन मोहन मालवीय समेत गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी आदि निर्धारित संस्थानों से बीटेक करने वालों को कम्पनियाँ High Package पर सेलेक्ट कर रही हैं। तो यदि आपने भी इन संस्थाओं से बीटेक किया है तो आपके लिए यह इनफार्मेशन बहुत ही आवश्यक होने वाली है।

HP व टाटा एयरोस्पेस जैसी कम्पनियों का जमावड़ा

MMMUT के ट्रेनिंग व प्लेसमेंट के चेयरमैन ने इसपर बात करते हुए बताया कि विद्यार्थियों के लिए बहुत ऐडा अवसर है क्योंकि HP तथा टाटा एयरोस्पेस जैसी कम्पनी पगली बार आ रही हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि HP में सिर्फ CS, IT, Electronics तथा Electrical ट्रेड के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय ने प्लेसमेंट सेल तथा सम्बन्धित कार्यरत कर्मचारियों की तारीफ करते हुए कहा कि यह सब आपकी मेहनत से ही संभव हो पाया है। छात्रों के लिए सुनहरा मौका है खुद को एक अच्छी कम्पनी के साथ जोड़ने का। अब हम जानेंगे कि कहाँ कहाँ से छात्र आवेदन कर सकते हैं।

लखनऊ गोरखपुर व वाराणसी के छात्रों को मिलेगा मौका (B.Tech Placement 2023)

आपको बता दें HP कम्पनी करीब 650 पदों पर आवेदन माँगा है। यह आवेदन MMMUT के प्रांगण में आमंत्रित किये गए हैं। अंतर्गत प्रदेश के कुल 6 संस्थान शामिल किये गए हैं। जिसमे लखनऊ का IET, SRM University, Ambalika University, BBD, गोरखपुर से ITM तथा वाराणसी से Kashi Institute छात्रों का प्लेसमेंट किया जायेगा।

एमएमएमयूटी के प्लेसमेंट की समन्वयक एस. पाण्डेय ने बताया की इस वर्ष जेड स्केलर एमएनसी तथा जेनसेक जैसी कम्पनियों द्वारा प्लेसमेंट किया जायेगा। जिसके लिए करीब 24 लाख तक का पैकेज भी देने के लिए कुछ कम्पनियों ने पहले ही बता दिया है। ऐसे में प्रदेश के सभी बीटेक के छात्रों के लिए एक अच्छा मौका है जॉब पाने का।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

x