CTET December Notification: सीबीएसई ने दिसम्बर में होने वाली सीटेट परीक्षा के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, लाखों अभ्यर्थियों को तगड़ा झटका

CTET December Notification: सीबीएसई ने दिसम्बर में होने वाली सीटेट परीक्षा के लिए जारी किया नोटिफिकेशन। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली केडंरिया शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है। आपको पता होगा प्रथम चरण का सीटेट एग्जाम 20 अगस्त को सम्पन्न हुआ जिसके परिणाम का इंतजार हो रहा है।

किन्तु दूसरे चरण की परीक्षा जोकि दिसम्बर में कराई जाती है उसके लिए आवेदन के सम्बन्ध में कुछ जानकारी प्राप्त हुई है। अतः यदि आपने 20 सुगुत को हुई केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में भाग लिया है और आपके हिसाब से कम अंक आ रहे हैं अथवा नए सत्र के अभ्यर्थी जो सीटेट एग्जाम देना चाहते हैं वे सीटेट दिसम्बर के लिए आवेदन कर सकते हैं।

CTET December Notification 2023 Kab Aayega

सीटेट के आगामी परीक्षा के लिए तैयारी करने वालों के लिए एक गुड़ न्यूज़ निकल कर आ रही है। जिन भी अभ्यर्थियों का सीटेट का पहला चरण का परीक्षा अच्छी नहीं हुई और वे क्वॉलिफिकेशन्स से बाहर हो गए हैं तो उनके लिए एक और मौका है खुद को साबित करने का। क्योंकि सीटेट के दिसम्बर में होने वाली परीक्षा का आवेदन शुरू होने वाला है।

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के दूसरे चरण के लिए आवेदन की शुरुआत अक्टूबर माह के अन्तिम सप्ताह तक शुरू की जा सकती है। विशेषज्ञों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया के पश्चात परीक्षा के लिए हो सकता है ज्यादा समय न मिल सके। क्योंकि लोक सभा चुनाव को देखते हुए परीक्षाएँ कुछ जल्दी ही सम्पन्न कराई जा सकती हैं।

सीटेट दिसम्बर के लिए पात्रता

दिसम्बर में होने वाली सीटेट परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए कुछ मुख्य पात्रता होनी आवश्यक है। सबसे पहला की यदि आपने बीएड किया है तो आप सिर्फ Paper-2 के लिए ही आवेदन करने के पात्र होंगे। इससे लाखों बीएड वालों को झटका लगा है। Paper-1 में आवेदन के लिए आपके पास DELED (BTC) की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए अथवा आप इस कोर्स के अन्तिम वर्ष में अध्यनरत होने चाहिए।

आपको बता दें कि यदि आपने BTC या BSTC में प्रवेश ले लिया है तब भी आप इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं किन्तु यह आपके लिए मान्य नहीं होगा। सीटेट परीक्षा पास करने के बाद आप तभी मान्य होंगे जब आप अपने कोर्स के अंतिम वर्ष में हों अथवा कोर्स को पूरा कर लिया हो। आपको बता दें कि अब सीटेट की वैधता लाइफटाइम कर दी गयी है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

x