ROJGAR MELA PM Modi distributes appointment letter: प्रधानमंत्री मोदी ने रोजगार मेले में बांटे 71000 से अधिक नियुक्ति पत्र, नव चयनित युवाओं को पीएम ने किया सम्बोधित। बीते मंगलवार को भारतीय प्रधानमंत्री ने रोजगार मेले में करीब 71000 से भी अधिक युवाओं को नियुक्ति पात्र देकर सम्बोधित किया। देश के कई राज्यों में बांटे गए इस नियुक्ति पत्र के माध्यम से पीएम ने अपनी बात रखते हुए नव चयनित युवाओं को देश के तथा उनके भविष्य के लिए शुभकामनायें दी।
प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से Recruiters को सम्बोधित किया। आपको बता दें कि रोजगार मेले में बांटे गए नियुक्ति पत्रों में युवाओं को अवसर प्रदान करने का श्रेय एक ऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स को भी जाता है जिसे कर्मयोगी प्रारम्भं के नाम से जानते हैं। यह एक ऐसा कोर्स है जो अनेकों विभागों में रोजगार के अच्छे अच्छे अवसर प्रदान करता है।
पीएम मोदी ने रोजगार मेले में बांटे 71000 नियुक्ति पत्र
अपने सम्बोधन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि रोजगार के अच्छे अवसर के लिए इस क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के लिए लगभग 34 ट्रिलियन का निवेश किया गया है। और इसके अवसर को बढ़ाने के लिए इस वर्ष 2023 में भी लगभग 10 ट्रिलियन का Allotment किया गया है। मोदी जी ने चयनित युवाओं को अभिप्रेरणा देते हुए भारत सरकार के रुख को साफ़ किया।
45 से अधिक स्थानों पर आयोजित हुआ रोजगार मेला
आपको बताते चलें कि भारत में लगभग 45 से भी अधिक जगहों पर रोजगार मेले को आयोजित किया गया था। जिसमे रोजगार पाने वालों से लेकर रोजगार देने वालो सहित राज्य तथा केंद्र शासित सरकारें भी शामिल होती हैं। रोजगार मेले का सबसे बड़ा उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर देना तथा उन्हें भविष्य में आने वाले चुनौतियों के लिए तैयार करना है।
क्लर्क, ग्रामीण डाक सेवक, प्रधानाचार्य समेत कई पदों पर नियुक्ति पत्र
आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि इस रोजगार मेले में रेलवे, डाक, शिक्षा, पुलिस, मेडिकल आदि विभागों में रोजगार प्राप्त करने वाले लोग शामिल हुए थे। जिन्हे रोजगार मेले में नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया गया। पीएम मोदी ने बताया कि भर्तियों में हुए नए सुधार से भाई-भतीजावाद तथा भ्रष्टाचार को ख़त्म करने के लिए अच्छा प्रयास किया गया है। इससे देश की तरक्की होगी और युवा सशक्तिकरण को बल मिलेगा।
हमसे जुड़ने के लिए हमारे सोशल हैंडल को फॉलो करें | |
टेलीग्राम | Join Us |
इंस्टाग्राम | Follow Us |
ऑफिसियल वेबसाइट | Click Here |