Honda Activa 7G Electric: OLA की बत्ती गुल करने के लिए Honda लेकर आयी एक्टिवा 7जी इलेक्ट्रिक, 280 kmpl की रेंज ने उड़ाये होश

Honda Activa 7G Electric: इलेक्ट्रिक की दुनिया में थोड़ा देर से ही सही पर होंडा कंपनी अब तैयार है अपने नए लॉन्चेस को लेकर। देखा जाए तो होंडा कंपनी काफी समय से लगी थी अपने इस एक्टिवा इलेक्ट्रिक को बनाने से लेकर लॉन्च करने तक। परंतु अब वो समय आ गया है लॉन्च करके दुनिया को दिखाने का जोकि जल्द ही अगले माह जनवरी में देखने को मिलेगा। एक्टिवा जोकि भारत देश में होंडा की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है अब उसमे आने जा रहा है इलेक्ट्रिक वर्जन। लॉन्च होते ही यह दुनिया में दिखाने वाली है कमाल और छाने वाली है सबकी नजर में।

Honda Activa 7G Electric Global Debut

देखा जाए तो सिर्फ भारत ही नहीं पूरे विश्व में धमाका मचाने वाली है यह होंडा की एक्टिवा स्कूटर का इलेक्ट्रिक वर्जन। होंडा कंपनी जल्द ही अपने नई लॉन्च इलेक्ट्रिक एक्टिवा को ग्लोबल डेब्यू में शामिल करने वाला है। और यह ग्लोबल डेब्यू कस्टमर इलेक्ट्रॉनिक शो में होगा जोकि लॉस वेगस यानी कि USA में 9 जनवरी से लेकर 12 जनवरी 2024 में रखा जायेगा।

तीन साल से हो रही तैयार

होंडा कंपनी अपने इस वर्जन पर काफी समय से काम कर रही है। लगभग तीन साल पहले ही होंडा ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में थोड़ा सा बताया था और यह भी कहा था कि बैटरी प्राइसिंग और चार्जिंग जैसी चीजों पर काम खतम होते ही यह इसको लॉन्च कर देगी। होंडा की ये बात अब साबित होने जा रही है, लगभग तीन साल बाद अपने इलेक्ट्रिक एक्टिवा स्कूटर में बखूबी काम करके अगले ही माह में लॉन्च करने को तैयार है।

नई टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के साथ

लगभग तीन साल काम करने के बाद होंडा अपने कई सारे नए लॉन्चस खास कर इवी मॉडल्स की गाड़ियों को लेकर तैयार है। होंडा की नई लॉन्च होने वाली गाड़ियों में काफी सारे नए टेक्नोलॉजीज और इन्वोएशंस भी देखने को मिलेंगे। होंडा को भी इंतजार है तो बस उस घड़ी का जब ये इलेक्ट्रिक एक्टिवा स्कूटर खुदके और दुनिया के उम्मीदों पर खड़ी उतरेगी।

फिक्स्ड बैटरी सेटअप

होंडा के इलेक्ट्रिक गाड़ियों में यह पहली गाड़ी होने जा रही है इसलिए होंडा ने फिक्स्ड बैटरी सेटअप रखा की सुविधा रखी है।
जिसका मतलब है इसके परफॉर्मेंस और स्पीड को ज्यादा ध्यान न रखते हुए सिर्फ इसके बैटरी पर ज्यादा ध्यान रखा है। इस गाड़ी के टॉप स्पीड की बात करे तो यह प्रति घंटे 50 किमी का स्पीड देने वाली है।

होंडा की दूसरी इलेक्ट्रिक एक्टिवा

ये गाड़ी लॉन्च होते ही अगर सफल रही तो जल्द ही होंडा इसके दूसरे वर्जन पर काम करेगी जिसमे परफॉर्मेंस पर भी खास ध्यान दिया जायेगा। मल्टी स्टोरी अपार्टमेंट्स में जहा चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर न हो वहा पर इस गाड़ी को लोग ज्यादा पसंद नही करेंगे इसी को ध्यान में रखते हुए होंडा जल्द ही इसके दूसरे वर्जन पर भी काम शुरू करेगी। होंडा का दूसरा टारगेट होगा फिक्स्ड बैटरी सेटअप नही बल्कि बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर।

देने वाली है टॉप ब्रांड्स को टक्कर

देखा जाए तो स्कूटरो में एक्टिवा सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली गाड़ी है। इसमें अब इलेक्ट्रिक होने के बाद तो और भी तहलका मचा देगी। होंडा की यह एक्टिवा इलेक्ट्रिक गाड़ियों के टॉप ब्रांड्स को जमकर टक्कर देने वाली है। इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बात करे तो टॉप ब्रांड्स जैसे ओला इलेक्ट्रिक, एथर इलेक्ट्रिक, आदि जैसे गाड़ियों को पछाड़ने वाली है यह होंडा की एक्टिवा इलेक्ट्रिक।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

x