UPTET Certificate for BEd: यूपी में बीएड अभ्यर्थियों को भी मिलेगा यूपीटेट प्राथमिक स्तर का प्रमाणपत्र, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद PNP ने लिया फैसला

UPTET Certificate for BEd 2024: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर इन दिनों माहौल गरम चल रहा है। नए शिक्षा सेवा चयन आयोग के लागू होते ही कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि बहुत जल्द ही UPTET Notification 2024 जारी किया जा सकता है। हालांकि अचार संहिता लगने की वजह से आयोग कोई भी नोटिफिकेशन जारी नही कर रहा है। लेकिन यूपीटेट में बीएड को दिए जाने वाले प्रमाण पत्रों से संबंधित जानकारी जोकि PNP द्वारा दी गई है जिसमें प्राथमिक स्तर के लिए बीएड अभ्यर्थियों के लिए जानकारी दी गई है।

अगले सप्ताह जारी होगा UPTET प्रमाणपत्र (UPTET Certificate for BEd)

आपको बता दें पिछले 3 सालों से कोई भी यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन नहीं करवाया गया है। अंतिम बार जो आयोजन हुआ था वह 2021 में किया गया था। जिसके परीक्षा को लीक की वजह से रद्द करके 2022 में पुनः आयोजित की गई थी।

हालांकि इसके बाद 11 अगस्त 2023 को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यूपीटेट प्राथमिक स्तर के प्रमाणपत्रों को जारी नही किया गया था। किंतु अब इस मामले में बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है। जहां पर कहा जा रहा है कि अब इस प्रमाण पत्र के लिए अभ्यर्थियों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अगले सप्ताह में इसे जारी कर दिया जायेगा।

बीएड अभ्यर्थियों को मिलेगा प्राथमिक का प्रमाणपत्र

जैसा कि हमने ऊपर बताया की अगले सप्ताह तक परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा सभी प्राथमिक स्तर के प्रमाणपत्र डायट को भेज दिया जाएगा। इसमें DELEd तथा BEd दोनो के प्रमाणपत्र होंगे। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल ही में दिए फैसले में बताया गया कि 11 अगस्त 2023 का फैसला इसके पूर्व की गतिविधि पर कोई असर नही डालेगा।

इसके बाद ही पीएनपी ने 2021 यूपीटेट परीक्षा के प्रमाणपत्र जारी करने का आदेश कर दिया। आपको बता दें कि जूनियर स्तर का प्रमाणपत्र PNP ने पहले ही जारी कर दिया था। किंतु बीएड बनाम बीटीसी मामले में फंसे पेंच की वजह से प्राथमिक स्तर का प्रमाणपत्र रुका हुआ था जोकि अब जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो रही है।

x