72k UP Super TET Shikshak Bharti 2023: सुपर टेट शिक्षक भर्ती को लेकर आदेश जारी, शिक्षक भर्ती का कार्यक्रम घोषित। उत्तर प्रदेश में लाखों युवा सुपर टेट शिक्षक भर्ती के इंतजार में 5 सालों से बैठे हैं। प्रदेश में पिछले करीब 5 वर्षों से कोई भी प्राथमिक शिक्षक भर्ती देखने को नहीं मिली है। आपको बता दें कि 69000 प्राथमिक शिक्षक भर्ती परिणाम घोषित होने पर धांधली का मामला सामने आया था। जिसके बाद योगी सरकार ने कहा था कि अगली भर्ती के लिए नए आयोग का गठन किया जायेगा। आने वाली प्रदेश की शिक्षक भर्तियाँ नए शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा ही कराई जाएँगी।
72k UP Super TET Shikshak Bharti 2023
शिक्षक भर्ती को लेकर एक अच्छी खबर सुनने को मिल रही है। जिसमें कहा जा रहा है कि प्रदेश में बहुत जल्द एक बड़ी शिक्षक भर्ती देखने को मिल सकती है। खबरों के मुताबिक प्रदेश में करीब 72000 पदों पर शिक्षक भर्ती निकाली जाएगी। हालाँकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। किन्तु यदि आप भी शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपके लिए खबर काफी महत्त्वपूर्ण है।
लेकिन जिस प्रकार से प्रदेश में इस टॉपिक को लेकर हलचल है उसे देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि कुछ बड़ा होने वाला है। और यह व्ही समय है जब नया आयोग लगभग बन चुका है। लेकिन जब तक शिक्षक भर्ती पर नए आयोग अथवा सम्बंधित विभाग द्वारा कोई सूचना नहीं जारी होती तब तक कुछ भी कहना गलत होगा।
नए प्रशिक्षुओं के लिए शिक्षक बनने के लिए CTET अथवा UPTET परीक्षा क्वालीफाई करना होगा। इससे पहले आपको समझना होगा कि आपका शिक्षक पात्रता परीक्षा तभी मान्य होगी जब आपने अपने DELED कोर्स के अंतिम वर्ष अथवा सेमेस्टर में होने चाहिए। केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा नए अभ्यर्थियों के लिए महत्त्वपूर्ण हो सकती है।
आपको बता दें कि यदि आप CTET क्वालीफाई करते हैं तो आपको देश में कहीं भी आने वाले शिक्षक भर्ती में बैठने के लिए योग्य माना जायेगा। जबकि UPTET को क्वालीफाई करने पर आप सिर्फ यूपी में आने वाली शिक्षक भर्ती के लिए ही योग्य होंगे।
CTET December के लिए आवेदन जारी
जाहिर सी बात है यदि आप शिक्षक बनना चाहते हैं तभी इस पोस्ट पर आये हैं। तो आपको बता देना चाहता हूँ कि केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है। इसे आयोजित करने की जिम्मेदारी सीबीएसई बोर्ड की होती है। वर्ष 2023 के दूसरे चरण दिसंबर के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं।
बोर्ड ने 3 नवंबर से 23 नवम्बर तक आवेदन की तिथि घोषित की है। अतः आपको इसके लिए आवेदन जल्दी कर देना चाहिए क्योंकि परीक्षा केन्द्र के मामले में अब पहले आओ पहले पाओ सिस्टम चलता है। जितना जल्दी आवेदन करेंगे आपको अपनी पसंद का केन्द्र मिल सकता है। दूसरे चरण की परीक्षा तिथि 21 जनवरी 2024 निर्धारित की गयी है।