8th Pay Commission 50% DA: 8वें वेतन आयोग के लागू होने से 50% महँगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी, इन कर्मचारियों पर होगा असर। ऐसा सुनने में आ रहा था कि सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़ने वाला है, जिसकी तैयारी में सरकार काफी समय से लगी हुई थी। अगर ऐसा हुआ तो कुछ हीं दिनों में नए साल के मौके पर जो भी सरकारी कर्मचारी है उन्हें बहुत बढ़िया खुशखबरी सुनने को मिलेगी और एक तरह से यह सरकार के तरफ से नए साल का तौफ़ा होगा।
डीए में होगी बढ़ोतरी
अभी से सब सोचने विचारने में लगे है कि डीए में कितनी बढ़ोतरी की जाएगी, अगर 50% डीए बढ़ा तो क्या होगा। क्योंकि कहा जाता है अगर 50% डीए बढ़ा तो नया वेतन आयोग लागू कर दिया जाता है, ऐसा हुआ तो समझ लीजिए आठवां वेतन लागू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं है।
वर्तमान में डीए का प्रतिशत
फिलहाल तो सरकारी कर्मचारियों का डीए 42% बताया जा रहा है जबकि जुलाई 2023 की बढ़ोतरी हुई ही नहीं। उम्मीद है कम के कम 4% तो डीए जुलाई 2023 का बढ़ेगा ही फिर अगला साल अंत होते होते 4% और बढ़ने पर 50% पूरा कर लेगा। 50% होते ही सरकार को नया आठवां वेतन लागू करना पड़ेगा।
महंगाई भत्ते पर पड़ेगा असर
कहा जाता है जैसे ही डीए 50% पहुंचा तो सरकार नया वेतन लागू कर देती है। इसलिए हम कह सकते है आठवां वेतन लागू होने में ज्यादा समय तो नहीं बचा है परंतु कहते है न कुछ फायदा तो कुछ नुकसान भी होता है। यहां नुकसान का अर्थ है डीए बढ़ेगा तो उसका असर महंगाई भत्ते पर भी पड़ेगा। अभी यह कहना तो मुश्किल ही होगा कि महंगाई भत्ता कितना प्रतिशत बढ़ सकता है। पर अगर डीए में बढ़ोतरी तो महंगाई भत्ते में भी बढ़ोतरी निश्चित है।
कर्मचारियों के वेतन पर भी पड़ेगा असर
जब भी महंगाई भत्ते की बात की जाती है तो इसका सीधा असर सरकारी कर्मचारियों के वेतन पर भी पड़ता है। महंगाई भत्ता बढ़ने से लोगों के वेतन में भी बढ़ोतरी की जाती है जिस वजह से लोग अत्यंत खुश होते है। इसीलिए कहा गया है डीए बढ़ने से नया आठवां वेतन आयोग लागू किया जा सकता है। अभी के खबरों के हिसाब से चले तो जल्द ही सरकारी कर्मचारियों को जबरदस्त खुशखबरी सुनने को मिलेगी।
अनुमानित डीए में बढ़ोतरी
वैसे तो अभी कोई कुछ कह नहीं सकता की डीए में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है, परंतु अफवाहों और खबरों की बात करें तो 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है अगले जनवरी माह तक। इक्सैक्ट तो समय आने पर ही पता चलेगा परंतु अनुमानित 4 प्रतिशत मान के चल सकते है।
प्रीमियम हो जायेगा शून्य
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि केंद्र सरकार ने वेतन आयोग की शुरुआत 2016 में सातवें वेतन आयोग से किया था। तथा सरकार ने यह नियम भी रखा था कि जब प्रीमियम यानी कि डीए 50% पहुंच जाता है तो इसे शून्य कर दिया जाता है। इसके अलावा सरकार यात्रा भत्ते को 50% की दर से गड़ना कर मूल्य वेतन में जोड़कर कर्मचारियों को प्रदान किया जाता है।