BEd DELED Breaking News: बीएड के बाहर होते ही बीटीसी के आवेदनों में दिखी भारी उछाल, PNP ने दी जानकारी

BEd DELED Breaking News: यूपी अथवा देश में कहीं बीएड के अभ्यर्थी प्राथमिक शिक्षक बनने का सपना पिरोये हुए थे जिसे सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने ख़त्म कर दिया। लेकिन ऐसा नहीं है कि वे अब कहीं भी शिक्षक नहीं बन सकते। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने प्राथमिक से बाहर करने का फैसला सुनाया है। किन्तु अभी जूनियर के लिए पूरी तरह से बीएड अभ्यर्थी योग्य हैं।

लेकिन आज की इस पोस्ट को आपतक पहुंचाने का मकसद DELED की ताज़ी खबर आप तक पहुँचाना है। आपको बता दें कि नए सत्र के बीटीसी के लिए आवेदन प्रकिया 11 जुलाई से शुरू की गयी थी। उस समय इसकी अंतिम तिथि 27 जुलाई रखी गयी थी। किन्तु 11 से 27 जुलाई के मध्य सिर्फ 1.21 लाख ही अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

डीएलएड में हुए 3.42 लाख आवेदन (BEd DELED Breaking News)

पहले 25 दिनों में मात्र 1.21 लाख आवेदन आये जिसमे 99747 अभ्यर्थियों ने आवेदन शुल्क जमा कराया था। इतनी कम सँख्या में आवेदन आने के पश्चात इसकी अंतिम तिथि को बढ़ाकर 21 अगस्त कर दिया गया। लेकिन फिर भी इस संख्या में कुछ असर नहीं देखने को मिल रहा था।

जरूरी जानकारी: यूपीटेट के नियमों में बड़ा बदलाव, देखें रिपोर्ट

लेकिन फिर 11 अगस्त 2023 को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आता है कि बीएड डिग्री धारी अब प्राथमिक शिक्षक भर्ती के योग्य नहीं होंगे इसके बाद से डीएलएड के आवेदनों में भारी उछाल देखने को मिलती है। आपको बता दें कि अभी तक इसके लिए कुल 3.42 लाख लोगों ने आवेदन कर दिया है।

2.30 लाख से अधिक सीटों के लिए हो रहे आवेदन

आपको बताते चलें कि इस समय प्रदेश भर में कुल 2,33,350 डीएलएड की सीटें खाली हैं जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। जाहिर सी बाद है कि बीएड को बाहर होते ही बीटीसी की सँख्या बढ़नी ही थी। इस बढ़ी हुई सँख्या में बहुत ऐसे अभ्यर्थी भी हैं जिन्होंने बीएड करने के पश्चात डीएलएड में आवेदन किया है। एक बार पुनः बीटीसी की आवेदन अन्तिम तिथि बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी गयी है।

1 thought on “BEd DELED Breaking News: बीएड के बाहर होते ही बीटीसी के आवेदनों में दिखी भारी उछाल, PNP ने दी जानकारी”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

x