Bihar Bameti Recruitment 2023 Apply Online, बिहार में एटीएम, बीटीएम पद के लिए भर्ती 2023

Bihar Bameti Recruitment 2023 के लिए बिहार कृषि विभाग में 1041 पदों के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गयी है। बिहार कृषि प्रबंधन तथा विस्तार प्रशिक्षण संस्थान (बामेती) ने बिहार बामेती भर्ती 2023 में असिस्टेंट टेक्निकल मैनेजर, ब्लॉक टेक्निकल मैनेजर, अकाउंटेंट तथा स्टेनोग्राफर पद के लिए भर्ती जारी की है। जिसके आवेदन की प्रकिया 8 मार्च 2023 से शुरू हो चुकी है और इस इस भर्ती के लिए 15 अप्रैल 2023 को शाम 5 बजे तक आवेदन फॉर्म स्वीकार किये जायेंगे।

बिहार बामेती भर्ती 2023

बिहार कृषि प्रबंधन एवं विस्तार प्रशिक्षण संस्थान (BAMETI)

कृषि विभाग पटना बिहार

HTTPS://DAILYRESULTBHARAT.COM

महत्त्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेदन शुरू: 08/03/2023
  • आवेदन अंतिम तिथि: 15/04/2023
  • प्रवेश पत्र जारी तिथि: अभी नहीं
  • परीक्षा तिथि: अभी नहीं

आवेदन शुल्क

  • सामान्य / EWS / ओबीसी : 0/-
  • एससी / एसटी : 0/-
  • विकलांग : 0/-
  • शुल्क की अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।

BAMETI भर्ती 2023 आयु सीमा विवरण

  • बिहार बामेती भर्ती के आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष तय की गयी है।
  • 08/03/2023 तक आवेदन कर्त्ता की उम्र 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • उम्र से सम्बंधित जानकारी के लिए बामेती भर्ती का पूरा विज्ञापन ध्यान से पढ़ें।

Bihar Bameti Recruitment 2023 Total Post Details: 1041 Total Post

पद का नामकुल पदशैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट टेक्निकल मैनेजर (ATM)587
  • कृषि / बागवानी / कृषि इंजीनियरिंग / वन / पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान / मत्स्य / मवेशी प्रौद्योगिकी में स्नातक डिग्री होनी चाहिए।
ब्लॉक टेक्निकल मैनेजर (BTM)288
  • कृषि / बागवानी / कृषि इंजीनियरिंग / वन / पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान / मत्स्य / मवेशी प्रौद्योगिकी में स्नातक डिग्री होनी चाहिए।
  • स्नातक डिग्री में 3 साल अथवा परास्नातक डिग्री में 2 साल का अनुभव होना चाहिए।
अकाउंटेंट160
  • स्नातक में बीकॉम डिग्री के साथ 3 साल का अनुभव होना चाहिए।
स्टेनोग्राफर06
  • स्नातक डिग्री और स्टेनोग्राफर सर्टिफिकेट के साथ साथ 6 महीने का कम्प्यूटर में डिप्लोमा होना चाहिए।
यहाँ पर बताई गयी जानकारी संक्षिप्त में है। अतः आप ऑनलाइन आवेदन करने से पहले इस भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन नीचे लिंक पर क्लिक करके जरूर पढ़ें।
बामेती भर्ती सम्बन्धित महत्त्वपूर्ण लिंक
ऑनलाइन आवेदन करेंयहाँ क्लिक करें
आधिकारिक अधिसूचनायहाँ क्लिक करें
टेलीग्राम पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
बिहार बामेती आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करें

बिहार बामेती भर्ती बेतनमान (Pay Scale)

  • बिहार बामेती भर्ती 2023 में पदों का बेतनमान 22,500 से 30,000 रुपये है।

Bihar BAMETI Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरें

  • बिहार कृषि प्रबंधन तथा विस्तार प्रशिक्षण संस्थान (बामेती) की बिहार बामेती भर्ती 2023 में असिस्टेंट टेक्निकल मैनेजर, ब्लॉक टेक्निकल मैनेजर, अकाउंटेंट तथा स्टेनोग्राफर पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • बामेती भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 08/032023 से 15/04/2023 तक चलेगी।
  • आवश्यक दस्तावेजों जैसे- पहचान पत्र, पता, फोटो, हस्ताक्षर तथा अन्य सभी जानकारियों के साथ आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें।
  • बिहार बामेती भर्ती की आवेदन प्रक्रिया सम्पन्न करने के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल कर रख लें।
हमसे जुड़ने के लिए हमारे सोशल हैंडल को फॉलो करें
टेलीग्रामJoin Us
इंस्टाग्रामFollow Us

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

x