BPSC TRE Salary: बिहार शिक्षक भर्ती में चयनित शिक्षकों की फूटी किस्मत, आयोग ने रोका नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन। देखें कारण

BPSC TRE Salary: हाल ही में हुए BPSC शिक्षक बहाली में नियुक्त हुए शिक्षकों के वेतन पर लगाया गया रोक। Bpsc द्वारा बिहार में नवनियुक्त हुए शिक्षकों के जहां खुशी का ठिकाना नहीं था, कि अब हर महीने उनके अकाउंट में पैसे आने शुरू हो जायेंगे वहीं अभी के लिए उनकी पहली सैलरी पर रोक लगा दिया गया है।

जैसा कि आपने भी देखा होगा शिक्षा विभाग के एसीएम के. के पाठक ने कहा था कि नवनियुक्त शिक्षकों को समय पर से दिया जाएगा वेतन लेकिन फिलहाल तो सैलरी पाने के लिए अभी करना होगा थोड़ा इंतजार।

आखिर क्यों रोकी गई पहली सैलरी (BPSC TRE Salary)

बिहार बहाली में नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन पर लगा दिया गया है रोक। इसका कारण है प्रान (PRAN)।
प्रान न होने के वजह से ही फिलहाल के लिए रोक दी गई है सैलरी। जैसे ही यह नवनियुक्त शिक्षक अपडेट करवा लेते है वैसे ही उनके अकाउंट में उनकी पहली सैलरी भेज दी जाएगी।

आइए जानें क्या है यह प्रान

PRAN का फुल फॉर्म है – परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर। प्रान ऐसे बारह अंकों का नंबर है जो हर उन व्यक्तियों को डिफाइन करता है जिन्होंने अपना नाम राष्ट्रीय पेंशन स्कीम में दर्ज करवा लिया है।

प्रान नंबर हर उस इंसान के लिए जरूरी है जो केंद्रीय या राज्य सरकार के अंतर्गत कार्य कर रहे है। इस नंबर को नेशनल सिक्योरिटी डिपोजिटरी लिमिटेड के अंतर्गत ही दर्ज करवाया जा सकता है। यह स्कीम आपको रिटायरमेंट के समय में बहुत फायदा देगी और आपके वृद्ध अवस्था में लाभदायक साबित होगा।

जिन भी शिक्षकों की हाल ही में बिहार में नियुक्ति हुई है उनसे अनुरोध है कि अपना नाम प्रान नामक स्कीम में दर्ज करवा लें और हर महीने सैलरी पाने का लाभ उठाएं। जब तक सभी शिक्षकों को प्रान नंबर निर्गत नहीं हो जाता तब तक सरकार के तरफ से वेतन भुगतान संभव हो पाना मुश्किल है।

आइए देखें सरकार ने जिलों को वेतन का भुगतान किया की नही

राज्य सरकार ने वेतन के लिए जिलों को अरबों का आवंटन कर दिया है, अब बस इंतजार है तो प्रान नंबर के समाधान का। जैसे ही नवनियुक्त शिक्षकों के प्रान का समाधान हो जाएगा वैसे ही उनके खाते में उनके मेहनत की पहली सैलरी चली जायेगी।

इंतजार का समाधान कब तक

अभी के सूचना के हिसाब से प्रान विभाग इस मामले में काम तो कर रही है। प्रान विभाग पूरी तरह से इस समस्या का हल खोजने में लगी है, कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान हो और शिक्षकों के खाते में उनकी मेहनत की कमाई पहुंचे।

प्रान विभाग से आई सूचना के मुताबिक नवनियुक्त शिक्षकों को अभी और दो से तीन सप्ताह का इंतजार करना पड़ सकता है। मान के चलिए दिसंबर अंत तक नवनियुक्त शिक्षकों के खाते में वेतन जाने की उम्मीद है।

1 thought on “BPSC TRE Salary: बिहार शिक्षक भर्ती में चयनित शिक्षकों की फूटी किस्मत, आयोग ने रोका नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन। देखें कारण”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

x