5 Highest Salary Govt Jobs: भारत की 5 ऐसी सरकारी नौकरियाँ जिसमें मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, बतायें आपकी क्या है पहली पसन्द

5 Highest Salary Govt Jobs: भारत की 5 ऐसी सरकारी नौकरियाँ जिसमें मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, बतायें आपकी क्या है पहली पसन्द। सरकारी नौकरी के लिए आज कल देश के लगभग सभी युवा तैयारी में जुटे हुए हैं। यदि आप भी स्टूडेंट्स हैं अथवा आम आदमी हैं तो भी आपके लिए यह जानना जरूरी है कि भारत की ऐसी कौन सी नौकरियाँ हैं जिसमें उम्मीदवार को सबसे अधिक वेतन मिलता है। भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक आईएएस के बारे में तो सभी को पता होगा लेकिन आज हम इस पोस्ट में आपको Top 5 Government Jobs in India जिसमें मिलती है सबसे अधिक सैलरी।

Top 5 Highest Salary Govt Jobs in India

भारत की सबसे बड़ी सेवाओं में पहले नंबर पर भारतीय प्रशासनिक अधिकारी आते हैं। इसके बाद IPS, RBI B Grade आदि विभाग आते हैं जिनकी जानकारी आगे आपको प्राप्त होने वाली है अतः आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

India Administrative Service (IAS)

भारतीय सेवाओं में यह सबसे उच्च स्तर की नौकरी होती है। बात करें इस भर्ती के लिए तो अलग अलग राज्यों में अलग अलग संस्थानों द्वारा परीक्षाएं आयोजित की जाती है। जैसे उत्तर प्रदेश में UPSC के माध्यम से तथा राजस्थान में RAS के माध्यम से यह भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। आपके राज्य में किसके द्वारा यह परीक्षा आयोजित होती है कमेंट करके बताइये।

अब बात करें इस भर्ती में मिलने वाले वेतनमान की तो 7वें वेतन के तहत IAS Officers की सैलरी 56100 रुपये प्रतिमाह प्राप्त होती है। वेतन के साथ इन्हें कई प्रकार के भत्ते भी दिए जाते हैं जैसे स्वास्थ्य, आवास आदि।

Indian Police Services (IPS)

जिस प्रकार से प्रशानिक विभाग में आईएएस होते हैं उसी तरह पुलिस विभाग में आईपीएस होते हैं। आईपीएस अधिकारियों की भी शुरुआती सैलरी आईएएस अधिकारियों जितनी ही होती है। इन्हे भी 7वें पे कमीशन के तहत 56100 रुपये के साथ कई प्रकार के भत्ते प्राप्त होते हैं।

Scientists and Engineers in ISRO, DRDO

सरकारी नौकरियों में यह भी एक बहुत बड़ी और कठिन परीक्षा वाली नौकरी है। इसरो तथा DRDO में जॉब करने वाले इंजीनियर तथा वैज्ञानिकों के पद पर नियुक्त व्यक्ति को 55000 से 60000 रुपये तक का वेतन तथा साथ ही बोनस, भत्ता व अन्य कई सुविधाएँ प्राप्त होती हैं।

RBI Grade B

भारतीय रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया में कार्यरत उम्मीदवारों में से डिप्टी गवर्नर की जो सैलरी होती है वह लगभग 67000 प्रतिमाह के अतिरिक्त आवास, स्वास्थ्य आदि की सुविधा मिलती है। इन अधिकारियों को बच्चों की शिक्षा के लिए भी सुविधा दी जाती है।

Indian Foreign Services

भारत में सबसे अधिक सैलरी वाली नौकरियों की लिस्ट में लास्ट बट नॉट द लीस्ट है वह भारतीय फॉरेन सर्विसेज। इस विभाग की नौकरी पाने वाले को उपर्युक्त सभी की तुलना में अधिक सैलरी मिलती है। इस विभाग में व्यक्ति की नियुक्ति विदेशों में की जाती है जहाँ लगभग अधिकतम 3 वर्षों तक एक देश में रोका जाता है इसके बाद ट्रांसफर हो जाता है।

IFS Officers की शुरुआती सैलरी की बात करें तो वह 4000 US Dollar से 5500 US Dollar तक हो सकती है। यह आंकड़े समय समय पर बदलते रहते हैं। अतः इनकी आधिकारिक पुष्टि जरूर करें।

Official Website: Click Here

Telegram Channel: Join  Now

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

x