Hyundai Ioniq 6 Price: Audi, BMW, TATA को धूल चटाने वाली हुंडई की यह कार लॉन्च, फार्च्यूनर की कीमत में छुड़ाएगी विरोधियों के पसीने

Hyundai Ioniq 6 Price: Audi, BMW, TATA को धूल चटाने वाली हुंडई की यह कार लॉन्च, फार्च्यूनर की कीमत में छुड़ाएगी विरोधियों के पसीने। हुंडई ने लॉन्च किया आयोनिक 6 नए और बेहतरीन फीचर्स के साथ। आयोनिक 5 के बाद आयोनिक 6 दूसरा बायोस्कॉप इलेक्ट्रिक कार है जो हुंडई के E-GMP इलेक्ट्रिक कार पर निर्मित है और यह लोगों को अत्यंत पसंद आने वाली है।

Hyundai Ioniq 6 के कुछ बेहतरीन फीचर्स

अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग- हुंडई आयोनिक 6 का सबसे बेहतरीन फीचर तो यह है कि इसमें अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है जिसकी वजह से कम समय में ही यह चलने को तैयार हो जायेगी। समय की बात करे तो यह 18 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।

वरना देखा जाए तो इलेक्ट्रिक वाहनों में सबसे ज्यादा चार्जिंग की ही समस्या होती है क्योंकि काफी देर इंतजार करना पड़ता है वाहनों को फुल चार्ज करने में। तो इस समस्या का बखूबी ध्यान रखते हुए हुंडई ने इस मॉडल को लॉन्च कर दिया है।

320 मील की रेंज करेगी तय

यह हुंडई की आयोनिक 6 फुल चार्ज होने पर लगभग 320 मील यानी कि 514 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। यह इलेक्ट्रिक कार चार्ज होने में भी कम समय लगती है यानी समझ लीजिए सोने पे सुहागा वाली बात हो गई। फटा फट फुल चार्ज होकर सड़क पर दौड़ने और लगभग 514 किलोमीटर की रेंज तय करने में तैयार।

बैटरी और पावर्टर्न

हुंडई ने इस आयोनिक 6 इलेक्ट्रिक कार को केवल 77kwh बैटरी के साथ पेश किया है जो 514 किलोमीटर की रेंज तय करने में बेहतर है। लेकिन अगर हमे इस रेंज से ज्यादा रेंज तय करना है तो इसका एक विस्तृत रेंज मॉडल भी मिलता है जिसे हम ले सकते है। यानी कि 514 किमी से ज्यादा जैसे अगर 614किमी का रेंज तय करना है तो हम इसके विस्तृत रेंज मॉडल के साथ जा सकते है।

चलिए अब बात करते है इसके कुछ और फीचर्स की जैसे टचस्क्रीन इंच, एलईडी लाइट, आदि। इस इलेक्ट्रिक कार में एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 12.3 इंच की टचस्क्रीन इसके बेस मॉडल प्रीमियम वेरिएंट में मिल जाता है। यह कार 20 इंच के एलॉय व्हील, एलईडी लाइट, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और हीटेड फ्रंट सीट के साथ आता है।

रियर व्हील ड्राइव सिस्टम

यह कार रियर व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ भी आता है जिसकी कीमत हुंडई ने 50 लाख रुपए तय करी है। इस वेरिएंट में कुछ और भी फीचर्स जैसे फ्लश फिटिंग डोर हैंडल, हवादार सीटें, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, सराउंड व्यू कैमरा और बॉस प्रीमियम साउंड सिस्टम देखने को मिलता है। रियर व्हील ड्राइव 7.4 सेकंड के 0 से 62mph समय के लिए 225bhp और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

हुंडई ने तय किया इसकी शुरुआती कीमत (Hyundai Ioniq 6 Price)

हुंडई ने अपने आयोनिक 6 को लॉन्च करते हुए इसकी शुरुआती कीमत 47 लाख रुपए रखी है लेकिन यह कीमत यूके में है। यानी कि अभी फिलहाल हुंडई ने यूके में इसके शुरुआती कीमत को डिसाइड करके 47 लाख रुपए रखा है। अगर आप भी यूके में है और यह इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते है तो सिर्फ 47 लाख रुपयों का इंतजाम करना होगा। हुंडई जल्द ही आयोनिक 6 की डिलीवरी भी शुरू करने वाली है। देखा जाएं तो कुछ ही महीनों में इस इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी शुरू की जाएगी।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

x