IAS मुस्कान डागर: सेल्फ स्टडी करके बनी आईएएस, दूसरे प्रयास में हुई सफल। IAS Muskan Dagar Biography in Hindi

IAS Muskan Dagar Biography in Hindi: भारत के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक IAS की परीक्षा होती है जोकि UPSC द्वारा आयोजित कराई जाती है। हर विद्यार्थी का सपना होता है कि वह IAS बनें जिसके लिए सभी लोग मेहनत भी करते हैं लेकिन सफलता कुछ ही लोगों को मिल पाती है।

ऐसी ही एक हरियाणा की लड़की की कहानी आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूं जिसने अपने प्रतिज्ञा और लगन से पढ़ाई करते हुए UPSC में 72वीं रैंक प्राप्त किया है। कहानी पढ़ने के बाद कैसी लगी कॉमेंट करके जरूर बताएं।

आईएएस मुस्कान डागर का जीवन परिचय (IAS Muskan Dagar Biography in Hindi)

Muskan Dagar Biography in Hindi. सन् 2000 में हरियाणा के झज्जर में पैदा होने वाली एक किसान की बेटी मुस्कान डागर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने कड़े प्रयास से अपने IAS बनने के सपने को साकार किया है। 23 वर्षीय मुस्कान ने दूसरी बार में IAS रैंक प्राप्त किया।

इसे भी पढ़ें- हाथ पैर न होने के बावजूद सूरज तिवारी बने IAS, पढ़िए सूरज के संघर्ष से भरे जीवन की कहानी।

आपको बता दें की मुस्कान पहली अटेम्प्ट में 474वीं रैंक हासिल करने में भी कामयाब रही थीं। जहां उन्हें इंडियन सिविल सर्विसेज ज्वाइन करने का मौका मिला था। लेकिन मुस्कान का सपना IAS बनने का ही था। उन्होंने दुबारा तैयारी करते हुए 72वीं रैंक लाकर IAS बनने का अपना सपना पूरा किया।

मुस्कान डागर की प्रारंभिक शिक्षा कहाँ हुई

हरियाणा के झज्जर से आने वाली मुस्कान डागर की कहानी इनके स्कूल से शुरू होती है। मुस्कान शुरू से ही पढ़ने में बहुत तेज थीं। इसका अंदाजा इनके 12th के अंक से लगाया जा सकता हैं। इन्होंने 12th में 94.4% अंक प्राप्त करते हुए टॉप किया था।

इसे भी पढ़ें- CTET 2023 में यहां से आ सकते हैं शिक्षा मनोविज्ञान के प्रश्र। देखो आपको कितना आता है?

स्कूली शिक्षा हरियाणा से संपन्न करने के बाद मुस्कान ने दिल्ली के हिंदू कॉलेज से बीएससी में स्नातक डिग्री हासिल की। मुस्कान अपने स्नातक के अंतिम वर्ष में थी जब उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू की थी।

बिना कोचिंग के स्लेफ स्टडी करके बनी आईएएस

मुस्कान डागर के तैयारी की बात करें तो उन्होंने IAS की तैयारी जब शुरू की थी तो कुछ समय के लिए कोचिंग ज्वाइन की थी। उसके बाद से वे खुद की पढ़ाई करने लगीं। और आज परिणाम सबके सामने है।

इसे भी जानें- न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी में स्नातक वालों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, देखें आवेदन की प्रक्रिया।

मुस्कान ने बताया कि वे पिछले लगभग सभी UPSC टॉपर्स के तैयारी के प्लान को देखती थी उसके बाद अपना तैयारी करने का प्लान बनाकर पढ़ाई करती थीं। इन तैयारियों के तरीकों ने उन्हें सफलता प्राप्त करने में मदद दिलाई।

आगे क्या करना चाहती हैं मुस्कान डागर

IAS Muskan Dagar Biography in Hindi. अब जब सपना साकार हो गया है तो मुस्कान कहती हैं कि वे भारत में महिलासशक्तिकरण को मजबूत करना चाहती हैं तथा देश सेवा करना चाहती हैं ताकि देश तरक्की कर सके।

IAS Muskan Dagar Biography in Hindi

भारत की बेटी, हरियाणा की लाडली को सफलता प्राप्त करने के उपलक्ष्य में हमारी टीम की तरफ से बहुत बहुत बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ यह लेख यहीं समाप्त होता है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

x