Bihar STET Notification 2023: एसटीईटी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन हुआ जारी, अभ्यर्थियों का शिक्षक बनने का सपना होगा पूरा

STET Notification 2023: हाल ही में हुए बिहार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में कई बच्चे तो बाजी मार ले गए यानी कि पास कर गए हैं, उनकी नियुक्ति भी हो चुकी है। लेकिन कई बच्चे ऐसे भी थे जो इतना पढ़ने के बावजूद कुछ नंबरों के वजह से वंचित रह गए थे। तो अब वह बच्चे निराश न हो क्योंकि उनके लिए यह न्यूज़ एक गोल्ड अपॉर्चुनिटी की तरह होने वाली है।

Bihar Board का नोटिस हुआ जारी

बिहार बोर्ड के तरफ से यह नोटिस जारी किया गया है कि अब से साल में दो बार होगा STET का आयोजन तथा दिसंबर में ही जारी कर दिया जाएगा कैलेंडर। जल्द ही होगा एक और STET जिसमें पिछली शिक्षक भर्ती प्रक्रिया से वंचित बीएड अभ्यर्थी भी हो सकेंगे शामिल।

क्या बीएड अभ्यर्थी हो सकेंगे शामिल

सरकार के तरफ से कोई भी नोटिस जारी होने पर सबमें अधिकतर एक ही सवाल उठता है – क्या हम भी परीक्षा दे पाएंगे, क्या हमारे लिए भी यह ऑपर्च्युनिटी है परीक्षा पास कर कुछ कर दिखाने का। तो ये रहा जवाब कि – जी हां, यह खबर सबके लिए है फिर चाहे वह डीएलएड हो या बीएड।

हाल ही में हुए शिक्षक भर्ती में डीएलएड वालों को ही शामिल किया गया था लेकिन इसी माह में आने वाले दूसरी STET परीक्षा में बीएड अभ्यर्थियों को भी किया जाएगा शामिल। जिससे की सभी विद्यार्थियों में फिर चाहे वह डीएलएड हो या बीएड सबमें फिर से एक खुशी की लहर दौड़ चुकी है।

कब जारी होगा बिहार STET का नोटिफिकेशन

यह जानने के बाद कि अब साल में दो बार होगा बिहार STET, और डीएलएड हो या बीएड सभी हो सकेंगे इस परीक्षा में शामिल। सबको बेसब्री से किसी चीज का इंतजार है तो वह है कि आखिर कब होगा सरकार के तरफ से नोटिफिकेशन जारी।
अभी के खबर के हिसाब से बिहार STET का नोटिफिकेशन इसी माह के 15 तारीख तक बिहार के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।

15 December, 2023 तक बिहार STET 2024, का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा तो जिन भी विद्यार्थियों को इसका बेसब्री से इंतजार था वह जमकर पढ़ाई शुरू कर सकते हैं और अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। मेरा कहना तो यह है कि डीएलएड हो या बीएड, अब नोटिफिकेशन का इंतजार न करे और जीतोड़ मेहनत में लग जाएं और ठान ले कि इस बार तो शिक्षक बनकर रहेंगे।

बिहार STET में आवेदन कैसे करें

अब जो सवाल आपके मन में आ सकता है कि दिसंबर माह में जारी हो रहे बिहार STET में आवेदन कैसे करना है। कौन कौन से स्टेप्स करने होंगे फॉलो। तो आइए जानते है आवेदन प्रक्रिया के स्टेप्स क्या क्या है –

Registeration फॉर्म फिल करने के स्टेप्स

1. सबसे पहले तो बिहार STET में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको जाना होगा इसके आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर।

2. होम पेज पर क्लिक करने के बाद, आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा आवेदन शुरू करें यानी कि Click here to apply। इस ऑप्शन को क्लिक करें।

3. इस ऑप्शन को क्लिक करने के बाद आपको बिहार STET 2024, का ऑप्शन सेलेक्ट करके क्लिक करना है।

4. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आयेगा जिसमे आपको register now दिखाई देगा। इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर एक नया रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आ जायेगा।

5. फिर ध्यानपूर्वक पूरे रजिस्ट्रेशन फॉर्म को पढ़े और अपने डिटेल्स को भरें। गलती मान्य नहीं होगा इसलिए ध्यान देकर शांत माहौल में ही फॉर्म को भरे।

6. पूरे फॉर्म को ध्यानपूर्वक भर कर कृपया एक बार दुबारा से जांच लें। सब चीज ठीक होने पर सबमिट ऑप्शन को क्लिक करके फॉर्म को जमा कर दे।

7. फॉर्म जमा होते ही आपको आपका रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिल जायेगा जिसे भविष्य के लिए सुरक्षित रखना होगा।

Application फॉर्म को फिल करने के स्टेप्स

तो यह थे रजिस्ट्रेशन प्रोसेस अब हम जानेंगे एप्लीकेशन फॉर्म भरने के प्रोसेस को-

1. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको दुबारा से पोर्टल पर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करना होगा।

2. लॉगिन करते ही आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल कर आ जाएगा जिसमें आपको बाकी के डिटेल्स भरने होंगे और अपने दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा।

3. अपलोड करते ही अगला स्टेप होगा पेमेंट का जिसमे आपको आवेदन शुल्क का भुक्तान करना होगा। पेमेंट जमा होते ही आपको एक रसीद मिलेगा जिसे भविष्य के लिए संभाल कर रखना होगा।

4. उपरोक्त सारे स्टेप्स को फॉलो करके ही आपको परीक्षा हॉल में परीक्षा देने के अनुमति दी जाएगी।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

x