UP Board Exam Date Sheet 2024: यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए बोर्ड द्वारा कार्यक्रमों की सूची जारी, 9 फ़रवरी तक चलेंगी परीक्षाएँ

UP Board Exam Date Sheet 2024: यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 जिसका छात्र छात्राओं में बेसब्री से इंतजार था उसकी अनुमानित तिथि आ चुकी है इस बार 55 लाख आठ हजार दो सौ छः बच्चों ने रजिस्ट्रेशन किया है। बोर्ड परीक्षा में इतनी अधिक संख्या में आवेदन के कारण ही यह एशिया के सबसे बड़े बोर्ड एक्जामों में से एक है।

यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रतिवर्ष लाखों युवा आवेदन करते हैं और परीक्षा में शामिल होते हैं। ठीक वैसे ही इस बार भी देखने को मिलने वाला है। इस बार 10वीं यूपी बोर्ड परीक्षा में आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या है 29,54,034 तो वहीं 12वीं यूपी बोर्ड परीक्षा में आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या है 25,49,827.

UP Board Exam Date 2024 सम्बन्धी सम्पूर्ण जानकारी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अनुमानित डेटशीट अनाउंस कर दी है जिसके अनुसार 10वीं और 12वीं बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 21 जनवरी से 5 फरवरी, 2024 तक आयोजित की जाएगी जबकि थ्योरी परीक्षाएं फरवरी में होंगी। 12वीं बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा दो चरणों में कराएं जायेंगे जिसमें पहला चरण होगा 25 जनवरी से 1 फरवरी तक तथा दूसरा चरण का आयोजन 2 फरवरी से 9 फरवरी तक होगा।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इस संबध में जल्द ही आधिकारिक घोषणा करेगा। परीक्षा शुरू होने से उचित समय पहले अपनी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जरूर चेक कर लें। आइए देखें पिछले साल की बोर्ड परीक्षा और इस साल की बोर्ड परीक्षा में क्या बदलाव आया है।

अगर हम पिछले साल के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के पंजीकरण की बात करें तो फरवरी 2023 में 58,84,634 छात्रों ने पंजीकरण कराया था वहीं इस साल 55,08,206 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। पिछले साल यानी कि 2023 में 10वीं बोर्ड परीक्षा 16 फरवरी से 3 मार्च तक और 12वीं बोर्ड परीक्षा 16 फरवरी से 4 मार्च तक हुईं थी तो वहीं इस साल भी अनुमानित किया जा रहा है कि थ्योरी परीक्षाएं बीच फरवरी से शुरू होंगी।

अब बात करते हैं परीक्षा केंद्र की तो इसमें भी बदलाव किया गया है। जहां पिछले साल यानी की 2023 की बोर्ड परीक्षा में 5 से 10 किमी दूर के स्कूलों को केंद्र बनाया गया था वहीं इस साल 2024 की बोर्ड परीक्षा में 12 किमी दूर तक के स्कूलों को केंद्र बनाया जायेगा।

अब बात करें 12वीं कक्षा के प्री-बोर्ड की तो यूपी बोर्ड के वार्षिक कैलेंडर के हिसाब से प्री-बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी के दूसरे सप्ताह में और प्री-बोर्ड लिखित परीक्षाएं जनवरी के तीसरे सप्ताह में आयोजित कराई जाएंगी। इसके बारे में आगे जैसे ही कोई अपडेट मिलता है हम आपको तुरंत जानकारी प्रदान करने की कोशिश करेंगे।

x