BEd vs BTC: बीएड को प्राथमिक में योग्यता देने के लिए यूपी सरकार लेगी बड़ा फैसला, बीएड होगा प्राइमरी में शामिल

BEd vs BTC: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से बीएड बनाम बीटीसी की ख़बरों में आग लगा रखी है। सोशल मीडिया पर रोजाना कोई न कोई खबर बीएड से सम्बंधित आती रहती है। अब एक ऐसी खबर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है और वह खबर है कि बीएड को यूपी सरकार प्राथमिक में शामिल करेगी इसके लिए आदेश जारी हो गया है।

किन्तु क्या है इसकी पूरी जानकारी? इसके लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। आपको बताते चलें कि 11 अगस्त सुबह 11 माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने बीएड बनाम बीटीसी मामले पर फैसला सुनाया जिसमे बीटीसी के पक्ष को जीत मिली। जिसके बाद से करीब 17 लाख बीएड डिग्री धारक चिन्तित हैं और सरकार से पुनः प्राथमिक में पात्रता देने की माँग कर रहे हैं।

सुपर टेट प्राथमिक में बीएड डिग्रीधारी होंगे शामिल

जैसा कि आपको पहले से पता हैं कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है। इसके बाद कोई भी राज्य सरकार अथवा संस्थान इस फैसले को न मानकर चुनौती नहीं पेश करना चाहेगा। किन्तु बीएड को प्राथमिक में शामिल होने की खबर ने इस पोस्ट को आपतक पहुंचाने के लिए विवश किया।

आपको बताते चलें कि यूपी सरकार अथवा किसी भी सम्बंधित आधिकारिक संस्था द्वारा इसपर कोई भी टिप्पणी नहीं की गयी है अथवा न ही कोई सूचना जारी की गयी है। जिससे यह कहा जा सके कि बीएड को प्राथमिक में शामिल किया जायेगा। लेकिन यह भी हो सकता है की यूपी सरकार आगामी भर्ती में बीएड को मौका दे किन्तु इसकी उम्मीद बिलकुल ही न के बराबर है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

x