WagonR Facelift 2024: टाटा, महिन्द्रा की नींद उड़ाने आ गयी है सुजुकी की WagonR फेसलिफ्ट, कीमत सुन खरीदने का मन करेगा

WagonR Facelift 2024: मारुति सुजुकी ने भी बैगनार हैचबैक का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। मारुति सुजुकी ने वैगनार के इस वर्जन में शक्तिशाली इंजन और माइलेज के साथ साथ और भी कई चीजों का खास ध्यान रखा है। मारुति सुजुकी ने वैगनार के इस वर्जन को बनाने में इसके लुक्स और स्मार्ट फीचर्स पे खास ध्यान रखा है जिससे कि लोगों को एक नजर देखते ही पसंद आ जाए।

वैगनार हॅचबैक के फेसलिफ्ट वर्जन की कीमत

मारुति सुजुकी ने वैगनआर हैचबैक के फेसलिफ्ट वर्जन की शुरूआती कीमत 5.39 लाख रुपए से लेकर 7.10 लाख रुपए तक रखा है। यानी कि 5.39 लाख रुपए में भी आप इस अपडेटेड फीचर्स और धांसू लुक के साथ खरीद सकते है। और अगर इसमें कुछ बदलाव करना चाहते है तो वह भी थोड़े से और पैसे लगाकर करवा सकते है जो 7.10 लाख रुपए तक पड़ सकता है। जो भी मारुति सुजुकी की अपडेटेड वैगनार लेना चाहते है वह आराम से 6 से 7 लाख रुपए इक्कठा करके ले सकते है।

WagonR Facelift 2024 डुअल जेट डुअल VVT इंजन

मारुति सुजुकी ने इस अपडेटेड वर्जन वाले वैगनआर में धांसू इंजन की सुविधा रखी है। वैगनआर हैचबैक के हैंडलिफ्ट वर्जन में मारुति सुजुकी ने 1.0 लीटर और 1.2 लीटर के सीरीज डुअल जेट डुअल VVT इंजन भी दिया है। इतना ही नहीं आने वाले समय में मारुति सुजुकी और भी बदलाव के साथ नजर आ सकती है जैसे कि 1.0 लीटर इंजन के साथ कंपनी फिटेड S-CNG वर्जन भी देखने को मिल सकता है।

अपडेटेड वर्जन देगा जबरदस्त माइलेज

मारुति सुजुकी के वैगनोआर की इस अपडेटेड वर्जन में आपको माइलेज का भी जबस्तस्त फायदा देखने को मिलेगा। मारुति सुजुकी ने माइलेज को भी बखूबी ध्यान में रखते हुए इसपे काम किया है। मारुति सुजुकी ने बताया कि इसके पेट्रोल वर्जन में VXI AMT ट्रिम में 1.0 लीटर इंजन 25.19 kmpl की माइलेज देगा जबकि इसके CNG वर्जन में प्रति किलो 34.05 किमी की माइलेज देगा।

मारुति सुजुकी के अपडेटेड बैगनार के कुछ स्मार्ट फीचर्स

मारुति सुजुकी के इस अपडेटेड वर्जन में स्मार्ट फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको ब्लैक रूफ, ORVMs और पिलर्स देखने को मिलेंगे। इसमें आपको और भी बहुत कुछ जैसे कि 7 इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन एनफोटेनमेंट यूनिट, 4 स्पीकर्स, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल भी देखने को मिलेगा।

8 thoughts on “WagonR Facelift 2024: टाटा, महिन्द्रा की नींद उड़ाने आ गयी है सुजुकी की WagonR फेसलिफ्ट, कीमत सुन खरीदने का मन करेगा”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

x