68500 BEd Good News: यूपी में 68500 भर्ती में शामिल हुए बीएड शिक्षकों के लिए नोटिस, चयनित बीएड को 5 साल बाद मिली खुशखबरी

68500 BEd Good News: यूपी में 68500 भर्ती में शामिल हुए बीएड शिक्षकों के लिए नोटिस, चयनित बीएड को 5 साल बाद मिली खुशखबरी। उत्तर प्रदेश में पिछले 5 वर्षों से प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए युवा तरस रहे हैं हैं लेकिन सरकार अथवा आयोग किसी के सिर पर जूँ तक नहीं रेंग रहे हैं। तो वहीं बिहार की बात करें तो पहले फेज के बाद अब दूसरे फेज के भर्ती का आवेदन शुरू होने वाला है।

यूपी में भले ही 5 वर्षों से भर्ती न आयी हो लेकिन साल 2018 में चयनित हुए बीएड अभ्यर्थियों के लिए सरकार तथा शिक्षा विभाग द्वारा अच्छी खबर सुनने को मिल रही है। आपको पता होगा साल 2018 में प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए कुल 68500 पदों को जारी किया गया था। जिसपर बीएड/बीटीसी/शिक्षामित्रों की नियुक्ति की गयी थी।

चयनित बीएड अभ्यर्थियों को 5 साल बाद मिली खुशखबरी (68500 BEd Good News)

वर्ष 2018 में यूपी में पहली बार इतनी बड़ी प्राथमिक भर्ती का आयोजन किया गया था। इसमें कुल 68500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये थे। जिसमें बीएड, बीटीसी तथा शिक्षामित्रों की नियुक्ति की गयी थी। अब जब इनको शिक्षण कार्य करते हुए 5 वर्षों का समय हो चुका है ऐसे में इनके लिए विभाग ने कुछ बड़ा सोचा हैं।

दरअसल आपको बता दें कि 68500 में चयनित शिक्षकों की पद्दोन्नति का आदेश जारी हुआ है। जिसके लिए सम्बंधित विभाग को 31 अक्टूबर तक सभी आवश्यक सूची तथा दस्तावेजों को भेजने का आदेश जारी हुआ था। आपको बता दें पहले यह प्रमोशन 25 अगस्त तक ही होना था किन्तु उस समय अभ्यर्थियों को शिक्षण करते हुए 5 वर्ष पूर्ण नहीं हुए थे।

इसके बाद तिथि को आगे बढ़ाते हुए 31 अक्टूबर कर दिया गया। आपको बता दें 68500 में चयनित अभ्यर्थियों को 10 सितम्बर 2018 को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया था। उसी के अनुसार अब ये सभी अभ्यर्थी पदोन्नति के लिए पूरी तरह से योग्य हो चुके हैं। यदि बात करें की कब तक पदोन्नति की जाएगी तो उसके लिए 7 व 8 नवंबर की तिथि निर्धारित की गयी है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

x