8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की चमकने वाली है किस्मत, आठवाँ वेतन आयोग लागू करने को लेकर आधिकारिक नोटिस

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस पोस्ट में जो खासकर सरकारी कर्मचारियों के लिए लाभदायक है। आज के इस पोस्ट में है सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी। आपको बता दें कि आज हम आपको महँगाई भत्ता से सम्बंधित तथा 8वें वेतन आयोग लागु होने से सम्बन्धित जानकारी देने वाले हैं।

यहां हम जानेंगे तीन महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में जो सरकारी कर्मचारियों के हित में होने वाला है-

  1. महंगाई भत्ता
  2. डीए एरियर
  3. आठवां वेतन

महंगाई भत्ता से जुड़ी खुश कर देने वाली अत्यंत महत्वपूर्ण बात

जैसा कि आप जानते है महंगाई दिनों दिन बढ़ती ही जाती है। जिस दर से महंगाई बढ़ती है उस दर से हमारा वेतन नहीं बढ़ता। जैसे तैसे उसी में गुजारा करना पड़ता है। सरकारी कर्मचारियों को सरकार के तरफ से महंगाई भत्ता मिलता है तो थोड़ा आराम है लेकिन अभी उसमें भी देरी हो रही है।

सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता साल में दो बार दी जाती है – पहली जनवरी के माह में तो दूसरी जुलाई के माह में। लेकिन इस साल सब देरी ही होती जा रही। इस साल के जनवरी माह का महंगाई भत्ता तो मार्च के महीने में देखने को मिल गया था लेकिन जुलाई महीने का तो अभी भी कोई जानकारी नहीं है।

हालांकि सरकार के तरफ से उम्मीद तो लगाई जा रही की जल्द ही महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। सरकारी की प्लानिंग कितनी काम आती है ये तो थोड़े समय में पता चल ही जाएगा।

डीए एरियर जारी होने से संबंधित जानकारी

जैसा कि आपको पता है साल 2021 – 22 में कोरोना के वजह से पूरे देश विदेश में कितनी महामारी फैली हुई थी। जिस वजह से सरकारी कर्मचारियों के डीए को रोक दिया गया था। सरकार इस साल यह भी सोच रही है कि लोक सभा के चुनाव से पहले और जल्द से जल्द लोगों के 18 माह का डीए एरियर जारी कर दिया जाए।

अब देखते है सरकार अपने इस सोच को सफल कर पाती है या नहीं। लोगों को उनके 18 माह के डीए एरियर का बेसब्री से इंतजार है जिसके संबंधित सरकार जल्द ही कोई अधिसूचना जारी करेगी।

8वा वेतन हो सकता है लागू

जैसा कि सुनने में आ रहा है अगले साल जनवरी माह के महंगाई भत्ते में हो सकती है बढ़ोतरी। सरकार लोकसभा के चुनाव से पहले कर सकती है महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी। ऐसा कहा जा रहा है कि अगले साल जनवरी माह में 4% की बढ़ोतरी और जुलाई माह में 4% की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

अगर ऐसा होता है तो कुल 50% की बढ़ोतरी होने की वजह से सरकार को करना पड़ सकता है आठवां वेतन लागू। आठवां वेतन प्रक्रिया शुरू होते ही सरकारी कर्मचारियों में एक बार फिर दौड़ उठेगी खुशी की लहर। सभी सरकारी कर्मचारियों के सैलरी में हो सकता है इज़ाफा। साल 2024 के अंत तक देखने को मिल सकता है आठवां वेतन।

एक बार फिर सरकारी कर्मचारियों में दौड़ उठेगी खुशी की लहर

वर्तमान की बात करें तो महंगाई भत्ते की दर 42% है। और ऐसा कहा जा रहा है की अगले साल होने वाली है महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी। अगर यह बात सही साबित हुई तो जनवरी के माह में 4% बढ़ोतरी और जुलाई के माह में 4% की बढ़ोतरी के हिसाब से महंगाई भत्ते की दर हो जायेगी 50%।

50% की बढ़ोतरी होते ही सरकार कर सकती है आठवां वेतन लागू। आठवां वेतन लागू होते ही कर्मचारियों के सैलरी में होगा इज़ाफा और वह हो जायेंगे अत्यंत खुश।

आठवां वेतन कब तक

उम्मीद के हिसाब से अगले साल 2024 के अंत तक देखने को मिल सकती है आठवां वेतन। अगर 50% बढ़ोतरी हुई तो सरकार शुरू कर सकती है आठवां वेतन लागू करने की प्रक्रिया। अब देखना यह होगा कि इसे लागू करने के लिए अभी आधिकारिक तौर पर कितना समय लिया जाएगा। जैसे ही कुछ अपडेट मिलता है आपको सूचित कर दिया जायेगा।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

x