BASIC SHIKSHA VIBHAG: यूपी के स्कूलों में बटेंगे 2 लाख 38 हज़ार टैबलेट, शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिस

BASIC SHIKSHA VIBHAG: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा एक बड़ी अपडेट निकल कर आ रही है जहाँ पर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में लगभग 2 लाख 38 हज़ार टैबलेट वितरित करने की बात कही जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह टेबलेट विभाग द्वारा शिक्षकों को दिया जायेगा। और इसके वितरण का मुख्य उद्देश्य डिजिटल लर्निंग को बढ़ाने के लिए है।

यूपी परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को मिलेंगे टैबलेट

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 2.38 लाख टैबलेट्स बाँटने का निर्णय लिया गया है। यह टैबलेट कार्यरत शिक्षकों को प्रदान किये जायेंगे ताकि उनके द्वारा डिजिटल तौर पर बच्चों तथा शिक्षकों समेत भारतीय शिक्षा को मजबूती प्रदान की जा सके। जैसा कि हमें पता है कि आज का दौर तथा आने वाला समय Technology का है।

ऐसे में विभाग द्वारा उठाये गए इस कदम की सराहना होनी चाहिए। तथा शिक्षकों को मिलने वाले टैबलेट्स से बच्चों का तथा देश का भविष्य उज्जवल बनें ऐसी कामना है। आपको बताते चलें की प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट कक्षाओं को जल्द से शुरू करने के लिए भी विभाग प्रतिबद्ध है। आपको बता दें की प्रदेश में 22260 परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास शुरू होनी हैं।

बेसिक शिक्षा मंत्री ने परिषदीय स्कूलों में सुविधाओं को बढ़ाने के लिए दिए सन्देश

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा मंत्री सन्दीप सिंह ने जानकारी दी है कि प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों की निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षा को उच्च स्तर पर ले जाने के लिए शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की जाएगी। बेसिक शिक्षा मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि आगामी तीन वर्षों में सभी परिषदीय स्कूलों में कंप्यूटर, लेबोरेटरी, लैब आदि की व्यवस्था के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है।

परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण की उचित व्यवस्था के लिए शिक्षा मंत्री ने सन्देश दिया। जिससे यह ज्ञात हो जाता है कि यदि यह सभी सुविधाएं प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में उपलब्ध हो जाती हैं तो गरीब परिवार के बच्चे जो बड़े बड़े स्कूलों में नहीं पढ़ पाते उन्हें परिषदीय स्कूलों में पढ़ने पर ही वह सुविधायें मिलेंगी। जिससे उनके भविष्य को एक नयी उड़ान मिल सकेगी।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

x